नैनों तकनीक से कोरोना को हराने की तैयारी, उद्योगों और स्टार्टअप को दी गई ये जिम्मेदारी
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने उद्योगों और स्टार्टअप से नैनो-कोटिंग और नैनो तकनीक से एंटीवायरल प्रोडक्ट (Antiviral product) डेवलप करने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं. ये प्रस्ताव विज्ञान और इंजीनियरिंग बोर्ड (एसईआरबी) के पोर्टल पर आमंत्रित किये गए हैं. नैनो कोटिंग और नैनो आधारित सामग्री का उपयोग व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) में किया जाता है.
इस तकनीक के जरिए कोरोना को हराने की है तैयारी (फाइल फोटो)
इस तकनीक के जरिए कोरोना को हराने की है तैयारी (फाइल फोटो)
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने उद्योगों और स्टार्टअप से नैनो-कोटिंग और नैनो तकनीक से एंटीवायरल प्रोडक्ट (Antiviral product) डेवलप करने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं. ये प्रस्ताव विज्ञान और इंजीनियरिंग बोर्ड (एसईआरबी) के पोर्टल पर आमंत्रित किये गए हैं. नैनो कोटिंग और नैनो आधारित सामग्री का उपयोग व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) में किया जाता है.
नैनों तकनीक से एंटीवायरल प्रोडक्ट बनाए जाएंगे
अगर ये नैनो तकनीक से बनाए गए एंटीवायरल प्रोडक्ट उपयोगी साबित होते हैं तो इन्हें उद्योगों या स्टार्टअप्स (Startups) को बड़े पैमाने पर उत्पादन के के लिए ऑर्डर दिया जाएगा. वैश्विक महामारी कोविड-19 (covid-19) के खिलाफ लड़ाई में इस प्रकार की नैनो कोटिंग वाले प्रोडक्टर कोरोना के मरीजों के इलाज में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
इन उत्पादों में इस्तेमाल होगी नैनों तकनीक
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की ओर से दिया गया ये प्रस्ताव शिक्षा जगत और संबंधित उद्योगों को साथ लाने और डीएसटी के नैनो मिशन के तहत बेहतर आईडिया लेकर उसपर काम करने का है. इस प्रयास के तहत नैनों तकनीक के जरिए एंटीवायरस उत्पादों का उत्पादन एक साल के अंदर बढ़ाने के लिए औद्योगिक भागीदारी को बढ़ाएगा. प्रस्ताव एंटी वायरल नैनो-कोटिंग का इस्तेमाल एंटी कोविड-19 से बचाव में इस्तेमाल होने वाले तीन स्तर वाले मेडिकल मास्क (Medical mask), एन-95 मास्क (N-95 mask) या बेहतर मास्क तथा पीपीई के उत्पादन के लिए किया जाएगा. पीपीई स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 से बचाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
30 अप्रैल के पहले देना है प्रस्ताव
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की ओर से कहा गया है कि नैनो-कोटिंग आधारित उत्पाद ऐसे होने चाहिए जो भारतीय मानकों के विकास में भी सहायता प्रदान कर सकें. प्रस्ताव जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2020 है.विकसित की गई तकनीक में इस्तेमाल की गई सामग्री अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होनी चाहिए. जिस तरह के प्रस्ताव मंगाए गए हैं उनकी पूरी जानकारी www.serbonline.in पर उपलब्ध है.
उद्योग या स्टार्टअप अपने प्रस्ताव के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं
- डॉ. टी. थंगरादजोउ, वैज्ञानिक ई, एसईआरबी, ई-मेल ttradjou@serb.gov.in
- डॉ. नागबूपति मोहन, वैज्ञानिक सी, डीएसटी ई-मेल boopathy.m@gov.in
- राजीव खन्ना, वैज्ञानिकसी, डीएसटी ई-मेलKhanna.rk@nic.in
- अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां संपर्क करें-
- डॉ. मिलिंद कुलकर्णी, वैज्ञानिक जी तथा प्रमुख, नैनो मिशन, डीएसटी
- ई-मेलmilind@nic.in, Mob.: +91-9650152599, 9868899962}
01:33 PM IST