Delhi Traffic: राजधानी में बारिश की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम, दिल्ली पुलिस ने जारी किया अलर्ट
Delhi Traffic News: बारिश के बाद भीषण गर्मी से दिल्ली वालों को राहत तको जरूर मिली है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें एक मुसीबत का सामना और करना पड़ रहा है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट (पीटीआई फोटो)
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट (पीटीआई फोटो)
Delhi Traffic News: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश (Delhi Rain) हो रही है. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली का मौसम सुहाना बना हुआ है. बारिश के बाद भीषण गर्मी से दिल्ली वालों को राहत तको जरूर मिली है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें एक मुसीबत का सामना और करना पड़ रहा है. दरअसल, बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया है.
मंगलवार पूरे दिन बारिश होने की आशंका है, ऐसे में दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी लेकर निकलना लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-नोएडा डीएनडी (Traffic on DND Flyway) पर भारी जाम के कारण लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को अपनी यात्रा की योजना बारिश को ध्यान में रखते हुए बनाने को कहा है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह दी कि वो जाम वाले रास्तों की तरफ गाड़ियां लेकर न निकले. वह अपने सहुलियत के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. दिल्ली पुलिस ने भीड़भाड़ वाली जगह के बारे में लोगों को अलर्ट किया.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 12, 2022
As per IMD report " "Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of entire Delhi ". Commuters are advised to plan their journey accordingly.
जानिए कहां मिलेगा ट्रैफिक जाम
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जीटीके डिपो के पास जीटीके रोड पर आजादपुर अंडरपास और रिंग रोड के दो कैरिजवे के साथ दोनों कैरिजवे जलमग्न हो गए है. इसके अलावा न्यू रोहतक रोड पर आनंद पर्वत टी-प्वाइंट पर जलभराव के कारण दोनों कैरिजवे में यातायात प्रभावित है. नजफगढ़ फिरनी रोड पर जलभराव के कारण यातायात में दिक्कतें पैदा हो रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी. ऐसे में बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है.
03:41 PM IST