Delhi Weather Update: दिल्ली वालों के लिए बढ़ी मुश्किलें! आने वाले समय में प्रचंड गर्मी संभव, 40 डिग्री तक जा सकता है पारा
Delhi Weather Update: दिल्ली में शुक्रवार से गर्मी बढ़ने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है.
Delhi Weather Update: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली के लोग मौसम में हो रहे बदलाव से परेशान है. मौसम लगातार अपने तेवर बदल रहा है. कभी कड़कती धूप तो कभी बेमौसम बारिश ने लोगो को परेशान करके रख दिया है. बीते हफ्ते बारिश और अब एकाएक तापमान में उछल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में बढ़ती गर्मी को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी में शुक्रवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है. लेकिन बारिश का कोई आसार नहीं दिख रहा है. लेकिन आने दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है.
40 डिग्री के पार दिल्ली का पारा
दिल्ली में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ सकती है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए कहा कि दिन में आसमान साफ रहेगा और बारिश होने की कोई संभावना नही है. जबकि न्यूनतम तापमान (minimum temperature) औसत तापमान से 6 डिग्री कम और 19.3 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा.
आकड़ों से जानिए AQI
सुबह साढ़े आठ बजे हुमिडीटी 58 प्रतिशत रही. एयर क्वालिटी एवं मौसम पूर्वानुमान (Forecast), अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़े के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इनडेक्स (AQI) सुबह करीब नौ बजे ‘मीडियम’ श्रेणी में 191 दर्ज किया गया. जो शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
UP में भी तापमान बढ़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूपी में भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में गर्म हवाओं का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने यूपी में बढ़ते तापमान को देखते हुए कहा कि प्रदेश में अगले दो-तीन दिन में परा तीन डिग्री तक बढ़ सकता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात , महाराष्ट्र के तापमान में आने वाले दो दिनों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. हालांकि अभी तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में तापमान 40 डिग्री और गुजरात में 42 के आस पास दर्ज किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:03 PM IST