भीषण गर्मी से झुलसी दिल्ली, पारा रिकॉर्ड 48 डिग्री पर पहुंचा, आसमान में छाया धूल का गुबार
मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिनों में गुजरात के तटीय जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी से झुलस रही है. सोमवार को तापमान ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर 48 डिग्री का आंकड़ा छू लिया (फोटो- Reuters)
दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी से झुलस रही है. सोमवार को तापमान ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर 48 डिग्री का आंकड़ा छू लिया (फोटो- Reuters)
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में जून की गर्मी का सितम खत्म होने का नाम नही ले रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के रेड अलर्ट के मुताबिक, हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता था, लेकिन तापमान ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्वस्त करते हुए 48 डिग्री का रिकॉर्ड स्तर छू लिया. मंगलवार को भी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली है उल्टा, आसमान में धूल का गुबार छा गया है. हवा में धूल होने से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.
सोमवार को सफदरजंग मौसम केंद्र पर भी अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था. सफदरजंग केंद्र पर कम से कम 11 साल का रिकॉर्ड टूटा है. वहीं, पालम में गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 48 डिग्री के साथ पालम का पारा दिल्ली के इतिहास में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. पालम में न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था, इससे पहले 9 जून, 2014 में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री दर्ज हुआ था.
आसमान में छाया धूल का गुबार
गर्मी और प्रचंड लू ने मौसम विभाग की सारी आशंकाओं के परे पारा जून के महीने में जबरदस्त लू और गर्मी की का कहर बदस्तूर जारी है. जिसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंगलवार को मौसम विभाग ने पारा 46 डिग्री पर रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते धूल भरी आंधी और गरज के साथ दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. 12 जून से 14 जून तक दिल्ली-एनसीआर में प्री मॉनसून गतिविधी दिल्ली जा सकती है.
TRENDING NOW
मंगलवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धूल का गुबार छा गया. उधर, राजस्थान के चुरू में भी कल का तापमान दिल्ली के बराबर 48 डिग्री रहा.
गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिनों में गुजरात के तटीय जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अनुमान है. मछुआरों को अगले कुछ दिनों में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 13 और 14 जून को सौराष्ट्र तथा कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.
08:51 AM IST