Weather Update: दिल्ली-NCR में काफी ठंडा रहा दिन, द्रास में तापमान -28 पहुंचा
दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) में बुधवार को दिन में काफी ठंड दर्ज की गई. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. मंगलवार को दिल्ली में पिछले 16 सालों में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया था.
कश्मीर के द्रास इलाके में तापमान -28 पहुंचा (फाइल फोटो)
कश्मीर के द्रास इलाके में तापमान -28 पहुंचा (फाइल फोटो)
दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) में बुधवार को दिन में काफी ठंड दर्ज की गई. सुबह के समय न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक चला गया. मंगलवार को दिल्ली में पिछले 16 सालों में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया था. मंगलवार को अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री को दर्ज किया गया था.
दिल्ली और आसपास रहेगी ठंड
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ दिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड बनी रहेगी. आसमान में हल्के बादल रहने की संभावना है. बुधवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री के करीब रह सकता है. दिल्ली और आसपास के इलाकों नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), फरीदाबाद (Faridabad) और गुरुग्राम (Gurugram) में भी अच्छी ठंड दर्ज की जाएगी.
कश्मीर में जमा पानी
ठंड के चलते कश्मीर में पानी जमने लगा है. द्रास में पारा माइनस 27. 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कश्मीर में नियूनतम तापमान में इतनी गिरावट आई है कि यहाँ डल झील जमने लगी है.
TRENDING NOW
द्रास में तापमान शून्य से 27.7 डिग्री पहुंचा
लगातार बड़ रही ठंड की करण घाटी में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मोसम विभाग के मुताबिक दिसम्बर 21 तारीख़ तक मौसम एसा ही रहने की संभावना है. तापमान में अभी और कमी दर्ज की जा सकती है. श्रीनगर में तापमान माइनस 3.7, गुलमर्ग में 11.5, पहलगाम 10.3 , लेह 17.9 और द्रस्स देश की सब से ठंडी जगह रही जहां तापमान माइनस 27.7 दर्ज हुआ.
06:37 PM IST