दिल्ली सरकार का क्वारंटाइन ऑफर, पेमेंट और होटलों में एकांतवास सुविधा का इस्तेमाल करो
क्वारंटाइन सुविधा में लोगों को कुछ दिनों का एकांतवास दिया जाता है. उन्हें अन्य लोगों से बिल्कुल ही अलग रखा जाता है.
क्वारंटाइन का मतलब है खुद को अलग-थलग रखना. क्वारंटाइन (Quarantine) लैटिन मूल का शब्द है. इसका मूल अर्थ चालीस है.
क्वारंटाइन का मतलब है खुद को अलग-थलग रखना. क्वारंटाइन (Quarantine) लैटिन मूल का शब्द है. इसका मूल अर्थ चालीस है.
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बहुत से लोग क्वारंटाइन (Quarantine) सुविधा को अपना रहे हैं. क्वारंटाइन सुविधा में लोगों को कुछ दिनों का एकांतवास दिया जाता है. उन्हें अन्य लोगों से बिल्कुल ही अलग रखा जाता है. दिल्ली सरकार (Delhi government) ने कहा कि कोरोनावायरस फैलने की आशंका के बीच वह लोगों को होटलों में भुगतान करके संगरोध सुविधा (क्वारंटाइन) का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दे रही है. इसके लिए हवाईअड्डे के पास ऐरोसिटी स्थित तीन प्रीमियर होटलों में संगरोध सुविधा शुरू की गई है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि सरकारी संगरोध सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद भी दिल्ली सरकार ने तीन होटलों क्वारंटाइन, आईबीआईएस और लेमन ट्री में संगरोध की व्यवस्था कर रही है, ये तीनों होटल इंदिरा गांधी हवाईअड्डे के पास स्थित हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को इन होटलों का उपयोग करने की आवश्यकता है, उन्हें भुगतान करना होगा. दिल्ली में इन होटलों को विदेश से दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों के लिए '14-दिन संगरोध' के लिए बुक किया जा सकता है. बिल का भुगतान उन मेहमानों को करना होगा जो संगरोध के दौरान शानदार सुविधाएं चाहते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने विदेश से आने वाले लोगों का हवाला देते हुए कहा कि जिन्हें उच्च-स्तरीय सुविधाओं की आवश्यकता होती है उनके लिए ये विकल्प रखा गया है. दल्ली सरकार ने हवाईअड्डे के पास के तीन होटलों को एकनिश्चित कीमत पर, इस उद्देश्य के लिए 182 कमरों को अलग करने के लिए कहा है. सरकार के पास किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर में पर्याप्त 500 बेड हैं.
उन्होंने कहा कि जहां भी मरीजों को अलग-थलग करने की जरूरत है, सरकार उसके लिए व्यवस्थाएं कर रही है.
केजरीवाल ने कहा कि हम घर पर संगरोध में रह रहे लोगों पर भी नजर रख रहे हैं, जिन्हें घर पर अलग-थलग रखा गया है. हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे कोरोनोवायरस को फैलने न दें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि होटलों में संगरोध सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रतिदिन की दर की अधिकतम सीमा 3,100 रुपये निर्धारित की गई है. यह सुविधा सोमवार से शुरू की गई है.
क्या है क्वारंटाइन
क्वारंटाइन का मतलब है खुद को अलग-थलग रखना. क्वारंटाइन (Quarantine) लैटिन मूल का शब्द है. इसका मूल अर्थ चालीस है. पुराने समय में में जिन जहाजों में किसी यात्री के रोगी होने अथवा जहाज पर लदे माल में रोग प्रसारक कीटाणु होने का संदेह होता तो उस जहाज को बंदरगाह से दूर चालीस दिन ठहरना पड़ता था. ग्रेट ब्रिटेन में प्लेग को रोकने के प्रयास के रूप में इस व्यवस्था का आरंभ हुआ. क्वारंटाइन का यह काल अब रोग विशेष के रोकने के लिये आवश्यक समय के अनुसार निर्धारित किया जाता है.
06:39 PM IST