दिल्ली-NCR के लिए यह हफ्ता होगा सबसे सुहाना, उमस-गर्मी से मिलेगी राहत
सावन शुरू होने के साथ ही दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार को तेज बारिश के बाद मंगलवार से ही हल्की बारिश शुरू हो गई थी.
गर्मी और उमस झेल रहे दिल्ली वालों को इस हफ्ते कुछ सुकून व राहत मिलती दिख रही है. (Reuters)
गर्मी और उमस झेल रहे दिल्ली वालों को इस हफ्ते कुछ सुकून व राहत मिलती दिख रही है. (Reuters)
सावन शुरू होने के साथ ही दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार को तेज बारिश के बाद मंगलवार से ही हल्की बारिश शुरू हो गई थी. इससे बुधवार को तापमान काफी नीचे आ गया. उधर, यूपी, बिहार और नॉर्थ ईस्ट में सबसे ज्यादा पानी गिरा है. कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. पड़ोसी देशों में भी बारिश से बुरा हाल है. संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और क्षेत्र के अन्य बाढ़ प्रभावित देशों को सहायता की पेशकश की है.
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश
गर्मी और उमस झेल रहे दिल्ली वालों को इस हफ्ते कुछ सुकून व राहत मिलती दिख रही है. सुबह 5.30 बजे तक सफदरजंग में 8.4 MM और पालम में 5.8MM बारिश हुई है. सफदरजंग में सुबह 5.30 बजे का तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पालम में तापमान 26.2 डिग्री दर्ज हुआ. इससे राजधानी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आती दिख रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक़ दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते हल्की बारिश रहेगी. आज से हलकी बारिश कुछ तेज हो सकती है, लेकिन लगातार और झमाझम बारिश के लिए अभी कुछ और इंतजार करना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UP में नदियां उफान पर
उत्तर प्रदेश में नदियों के उफान के कारण कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. राप्ती नदी खतरे के निशान को पार कर गई है, जिस वजह से बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बंद हो गया है. बेलहा डिप पर करीब 3 फीट पानी तीव्र गति से बह रहा है. बाढ़ से करीब 350 तटवर्ती गांव प्रभावित हुए हैं.
इस समय बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण व पुल निर्माण का काम चल रहा था. बेलहा डिप पर बाढ़ का पानी बहने से तुलसीपुर मार्ग पर आवागमन ठप है. बलरामपुर से सिद्धार्थनगर के लिए जाने वाला रास्ता बंद है. लगभग 40 गांवों में बाढ़ का पानी भरा है. फसलें भी डूब गई हैं.
उत्तराखंड में 3 की मौत
उत्तराखंड में भारी बारिश से 3 लोगों की जान चली गई, जबकि अपने चरम पर हो रही मानसूनी बारिश से राजमार्ग बंद रहे और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई जिलों के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पुलिस ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले के मदकोट क्षेत्र सोमवार रात बारिश के चलते एक जीप नदी में जा गिरी, जिससे दो युवाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
मदद को आगे आया संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने मॉनसून सीजन में प्रभावित हो रहे लोगों की मदद के संबंध में कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रभावित देशों में अधिकारियों के साथ काम करने के लिए तैयार है.
09:44 AM IST