सरकार वाहन चालकों के खातों में भी जमा करेगी पांच हजार रुपये, जानिए कैसे करें अप्लाई
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से आर्थिक संकट से जुझ रहे पब्लिक सेवा वाहन चालकों को वित्तीय मदद देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक पीएसवी (Public Service Vehicles) चालकों के बैंक खाते में 5 हजार रुपये की एकमुश्त राशि भेजी जाएगी. इस राशि के लिए चालकों को दिल्ली परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और 27 अप्रैल तक जारी रहेगी.
सरकार पब्लिक सेवा वाहन चालकों को देगी पांच हजार रुपये की मदद (फाइल फोटो)
सरकार पब्लिक सेवा वाहन चालकों को देगी पांच हजार रुपये की मदद (फाइल फोटो)
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से आर्थिक संकट से जुझ रहे पब्लिक सेवा वाहन चालकों को वित्तीय मदद देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक पीएसवी (Public Service Vehicles) चालकों के बैंक खाते में 5 हजार रुपये की एकमुश्त राशि भेजी जाएगी. सरकार से यह आर्थिक मदद (Financial aid) सिर्फ एक बार दी जा रही है. इसका लाभ ऑटो रिक्शा (auto rickshaw), टैक्सी (taxi), ग्रामीण सेवा (Rural service), फटफट सेवा, मैक्सी कैब (Maxi cab), इको-फ्रेंडली सेवा (Eco-Friendly Services), ई-रिक्शा और स्कूल कैब आदि पब्लिक सेवा वाहन से संबंधित चालकों को मिलेगा. इसके लिए चालकों को दिल्ली परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और 27 अप्रैल तक जारी रहेगी.
सरकार सीधे खातों में भेजेगी पैसे
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक दिल्ली सरकार पब्लिक सेवा वाहन जैसे ऑटो, ई-रिक्शा, टैक्सी आदि से जुड़े चालकों को कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉक डाउन के कारण उत्पन्न हालात में मदद करने के लिए ये कदम उठा रहा है. यह वित्तीय मदद की प्रक्रिया त्वरित होगी और वित्तीय मदद सीधे उनके बैंक खाते (Bank accounts) में स्थानांतरित किया जाएगा. इससे उन्हें इस संकट के समय में बहुत मदद मिलेगी.
पब्लिक वाहन चालक हुए बेरोजगार
कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए देश व्यापी लॉकडाउन किया गया है. लॉडडाउन की वजह से दिल्ली में पब्लिक सेवा वाहनों को 23 मार्च 2020 से सड़क पर उतरने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. जिसके चलते ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फाटफाट सेवा, मैक्सी कैब, इको-फ्रेंडली सेवा, ई-रिक्शा और स्कूल कैब आदि पब्लिक सेवा वाहन से संबंधित चालक बेरोजगार हो गए हैं और वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह पहले पब्लिक सेवा वाहन से संबंधित लोगों की तकलीफों को कम करने के लिए आर्थिक मदद के तौर पर 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा की थी.
TRENDING NOW
इन लोगों को मिलेगा फायदा
दिल्ली सरकार की घोषणा के बाद परिवहन विभाग ने पीएसवी (पब्लिक सेवा व्हीकल्स) प्रदाताओं को आर्थिक मदद देने के लिए कार्य योजना तैयार की है. दिल्ली सरकार के इस आर्थिक मदद का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्हें 23 मार्च 2020 तक पब्लिक सेवा व्हीकल का बैज (बिल्ला) मिला होगा. इसके अलावा, ऐसे व्यक्ति, जिनके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता 01 फरवरी 2020 या उसके बाद समाप्त हो गई है.
08:44 PM IST