लॉकडाउन को लेकर क्या चाहते हैं दिल्लीवाले, मुख्यमंत्री ने बताई जनता के 'मन की बात'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वेबसाइट, ट्विटर और ई-मेल पर लोगों से लॉकडाउन की छूट पर उनके विचार मांगे थे.
दिल्ली सरकार को लॉकडाउन के नए नियमों को लेकर 5 लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं.
दिल्ली सरकार को लॉकडाउन के नए नियमों को लेकर 5 लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं.
लॉकडाउन (Lockdown) का तीसरा चरण खत्म होने जा रहा है. इसकी मियाद 17 मई को पूरी हो रही है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) का ऐलान कर दिया है. हालांकि इसके नियमों के बारे में नहीं बताया गया है.
लॉकडाउन के चौथे चरण की रूपरेखा के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राज्य की जनता से सुझाव मांगे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को राज्यों को मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए लॉकडाउन 4.0 का ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए सुझाव मांगे थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस काम में जनता की मदद लेते हुए उनसे सुझाव मांगे थे. दिल्ली सरकार ने वेबसाइट, ट्विटर और ई-मेल पर लोगों से उनके विचार मांगे थे. सुझाव देने के लिए केवल 13 मई का समय दिया था. एक ही दिन में सरकार को बड़े पैमाने पर लोगों से सुझाव मिले हैं. व्हाट्सऐप पर 5 लाख, ई-मेल पर 10,700 और करीब 39,000 सुझाव फोन पर मिले हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सूबे की जनता से मिले सुझावों को साझा किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुझावों पर आज शाम उप-राज्यपाल के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और फिर उनमें से सुझावों को चुनकर केंद्र सरकार के पास भेजे जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को लागू करना तो आसान था, लेकिन इस हटना बहुत मुश्किल है.
दिल्ली के लोग क्या नहीं चाहते-
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन नहीं खुलने चाहिए.
- होटल नहीं खुलने चाहिए.
- सैलून और स्पा नहीं खुलने चाहिए.
- बच्चे, बुजुर्गों और मरीजों को घर बाहर नहीं निकलना चाहिए.
- कंटेनमेंट जोन में कोई भी एक्टिविटी नहीं होनी चाहिए.
दिल्ली के लोग क्या चाहते हैं-
- पार्क में जाने की इजाजत होनी चाहिए.
- लिमिटिड मेट्रो और बस सर्विस शुरू होनी चाहिए.
- रेस्टोरेंट खुलें लेकिन होम डिलीवरी ही होनी चाहिए.
- मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट खुलने चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ.
- बाजार खुलने चाहिए, लेकिन वहां ऑड-ईवन नियम लागू होना चाहिए.
- निर्माण कार्यों में केवल दिल्ली के मजदूरों को ही काम मिलना चाहिए.
- शॉपिंग मॉल को 1/3 शोरूम के साथ खुलने की परमिशन होनी चाहिए.
- शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घरों से नहीं निकलने के नियम में छूट देनी चाहिए.
02:13 PM IST