दिल्ली में बढ़े सर्किल रेट, जानिए जमीनों के क्या हो गए दाम
दिल्ली के एग्रीकल्चर लैंड के सर्कल लैंड रेट बढ़ाकर सवा दो करोड़ रुपए से पांच करोड़ रुपए तक कर दिए हैं. दिल्ली सरकार की बुधवार को कैबिनेट की हुई बैठक में सर्किल रेट बढ़ाने का ऐलान किया है.
दिल्ली में एग्रिकल्चरल लैंड के सर्किल रेट बढ़ाए गए (फाइल फोटो)
दिल्ली में एग्रिकल्चरल लैंड के सर्किल रेट बढ़ाए गए (फाइल फोटो)
दिल्ली के एग्रीकल्चर लैंड (Agriculture Land of Delhi) के सर्कल लैंड (Circle rate ) रेट बढ़ाकर सवा दो करोड़ रुपए से पांच करोड़ रुपए तक कर दिए हैं. दिल्ली सरकार (Delhi government ) की बुधवार को कैबिनेट की हुई बैठक में सर्किल रेट बढ़ाने का ऐलान किया है. उन सभी जमीनों के रेट गढ़ा गए हैं जो ग्रीन बेल्ट में है, जो रूरल विलेज में हैं और जो अरबन विलेज में हैं सभी के रेट बढ़ाए गए हैं.
जल्द लागू हो जाएंगे नए सर्किल रेट
सरकार की ओर से दिल्ली में अब कहीं भी भूमि अधिग्रहण होगा तो सरकार इसी रेट के आधार पर मुआवजे का भुगतान करेगी. दिल्ली में लगभग 2008 के बाद सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं. कैबिनेट की ओर से ये प्रस्ताव जल्द ही दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजा जाएगा. उपराज्यपाल की अनुमति के बाद जमीन के नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे.
अलग- अलग जिलों में होंगे अलग रेट
अब तक दिल्ली की एग्रीकल्चरल लैंड का सर्किल रेट 53 लाख रुपये प्रति एकड़ के करीब था. दिल्ली के अगल - अलग जिलों में अगल - अलग रेट होने के चलते ये रेट लगभग सवा दो करोड़ रुपए से पांच करोड़ रुपए तक बढ़ जाएंगे. सरकार ने पहले भी सर्किल रेट बढ़ाने के प्रयास किए थे लेकिन मामला न्यायालय में चला गया था. न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद ही रेट बढ़े हैं.
TRENDING NOW
दिल्ली के वकीलों को भी तोहफा
दिल्ली में सरकार (Delhi Government) ने कैबिनेट बैंठक में वकीलों (Lawyers) को कई तोहफे दिए हैं. सरकार की ओर से वकीलों को उनको सस्ती बिजली (Cheap electricity) , मेडिकल इंश्योरेंस (Medical insurance), ई लाइब्रेरी (E- Libraries) सहित कई तरह के तोहफे देने का ऐलान किया है. महिला वकीलों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यस्थल पर क्रच उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है. सरकार अगले बजट में वकीलों की सुविधाओं को लेकर कई बड़े ऐलान करेगी.
दिल्ली के वोटर वकीलों को सरकार की ओर से मुफ्त में 5 लाख का मेडिकल इंश्योरेंस (Medical insurance) दिया जाएगा. किसी वकील की किसी दुर्घटना में मौत हो तो उसके परिवार को मुश्किल न हो इसके लिए उन्हें 10 लाख का जीवन बीमा (Life insurance) दिया जाएगा. दिल्ली में स्थित सभी कोर्ट्स में ई लाइब्रेरी (E- Libraries) देने की बात कही गई है. महिला वकीलों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट्स में क्रेच शुरू किए जाएंगे.
03:20 PM IST