Arvind Kejriwal ने किया ऐलान, दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से देंगे इस्तीफा
Arvind Kejriwal Resignation Announcement: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगले दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहे हैं.
Arvind Kejriwal Resignation Announcement: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं, लोगों से पूछूंगा कि क्या मैं ईमानदार हूं, जब तक वे जवाब नहीं देते, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. लोगों के आशीर्वाद से हमारे पास बीजेपी की सभी साजिशों को नाकाम करने की ताकत है.' आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कथित शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत दी है.
अरविंद केजरीवाल ने की मांग, नवंबर में महाराष्ट्र के साथ हो दिल्ली में चुनाव
अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा, 'मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठूंगा जब लोग मुझे ईमानदारी का प्रमाणपत्र देंगे; जेल से बाहर आने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं. मैं मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं. अगले कुछ दिनों में ‘आप’ विधायकों की बैठक होगी, ‘आप’ का कोई नेता मुख्यमंत्री पद संभालेगा. दिल्ली में फरवरी में चुनाव होने हैं लेकिन मेरी मांग है कि राष्ट्रीय राजधानी में महाराष्ट्र के साथ नवंबर में चुनाव कराए जाएं.'
LG को नहीं पहुंचाया गया खत, परिवार से मुलाकात बंद करने की दी चेतावनी
आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा,'जब शहीद भगत सिंह जी जेल में थे तब उन्होंने कई लोगों को पत्र लिखे थे और अंग्रेजों ने यह पत्र बाहर लोगों को पहुंचाए. लेकिन जब मैं जेल गया तब मैंने LG साहब को एक ही पत्र लिखा था कि 15 अगस्त को मेरी जगह अतिशी जी को झंडा फहराने दिया जाए. लेकिन वो पत्र LG साहब को नहीं पहुंचाया गया और चेतावनी दी गई कि अगर अब आपने LG साहब को पत्र लिखा तो परिवार के साथ आपकी मुलाक़ात बंद कर दी जाएगी.'
लोकतंत्र का करता हूं सम्मान, इस कारण नहीं दिया गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा
TRENDING NOW
Credit Card: जिसने समझ लीं ये 3 बातें, उसे भर-भर कर मिलेंगे Reward Points, इतने पैसे बचेंगे कि यकीन नहीं होगा
वारंटी में भी पैसे लेना.. अन-प्रोफेशनल बर्ताव.. Bhavish की Ola Electric के खिलाफ आईं 10 हजार से ज्यादा शिकायतें
Navratna PSU ने बाजार बंद होने के बाद जारी किए नतीजे, Q2 में मुनाफे में दमदार तेजी, सालभर में दिया 288% रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद Tata ग्रुप की कंपनी ने जारी किए नतीजे, Q2 में नेट प्रॉफिट में आया उछाल, शेयर पर रखें नजर
₹918 करोड़ के ऑर्डर के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगाई सबसे कम बोली, स्टॉक 4% चढ़ा; 1 साल में मिला 90% रिटर्न
आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल ने कहा'भगवान का शुक्र है कि वह मुश्किल वक्त में हमारे साथ थे. हमने बड़े शत्रुओं से लड़ाई लड़ी है. मैंने गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि मैं लोकतंत्र का सम्मान करता हूं. मेरे लिए संविधान सर्वोच्च है. हमारे नेता सत्येंद्र जैन, अमानतुल्ला खान अब भी जेल में हैं। आशा है कि वे जल्द बाहर आएंगे.'
01:01 PM IST