दिल्ली की सड़कों पर 3000 नई बसें उतारने की तैयारी, जानिए क्या है योजना
दिल्ली सरकार अगले 10 से 12 महीने में दिल्ली की सड़कों पर 3000 नई बसें लाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वार्ता के दौरान बताया कि काफी समय से दिल्ली में बसों की कमी है. इसको ध्यान में रखते हुए जल्द ही दिल्ली में बसों की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.
दिल्ली की सड़कों पर जल्द आएंगी नई बसें (फाइल फोटो)
दिल्ली की सड़कों पर जल्द आएंगी नई बसें (फाइल फोटो)
दिल्ली सरकार अगले 10 से 12 महीने में दिल्ली की सड़कों पर 3000 नई बसें लाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वार्ता के दौरान बताया कि काफी समय से दिल्ली में बसों की कमी है. इसको ध्यान में रखते हुए जल्द ही दिल्ली में बसों की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.
महिलाएं बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
मुख्यमंत्री ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए जल्द ही नई बसों की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. इस वित्तीय वर्ष में इस योजना पर सरकार की ओर से 700 से 800 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं.
सभी बसों में लगे होंगे सीसीटीवी कैमरे
दिल्ली की सड़कों पर उतारी जाने वाली सभी नई बसों में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनमें सीसीटीवी कैमरे स्टॉल किए जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बसों में जल्द ही पोस्टर लगाए जाएंगे जिन पर लिखा होगा कि बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल तैनात हैं और आप कभी भी अपनी मदद के लिए उन्हें बुला सकते हैं.
TRENDING NOW
बसों में लगाए जाएंगे पोस्टर
मुख्यमंत्री को यह बताया गया कि दिल्ली में चल रही बहुत सी बसों में मार्शल नहीं दिखते तो उन्होंने कहा कि क्लसटर बसों में अब तक मार्शल नहीं हैं. जल्द ही उनमें भी तैनात कर दिए जाएंगे. इस संबंध में आदेश जारी हो चुके हैं. बहुत सी महिलाओं को यह पता ही नहीं कि सरकार की ओर से उनकी मदद के लिए बसों में मार्शल तैनात किए गए हैं. इसी को ध्यान में रहते हुए बसों में पोस्टरों के जरिए महिलाओं को जागरूक करने की योजना बनाई गई है.
03:00 PM IST