Covid 19 Vaccine update; 3 कंपनियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट, जल्द आएगा टीका
भारत में भी कोरोना वायरस (coronavirus) का टीका जल्द मुहैया हो सकेगा. भारत सरकार ने इसे तेजी से बनाने के लिए 3 फार्मा कंपनियों (Pharma Companies) को चुना है. सरकार के Bio technology विभाग तीन कंपनियों को covid-19 का टीका (Vaccine) विकसित करने के लिए धन मुहैया कराएगा.
यही नहीं वायरस की जांच और इलाज के तरीके निकालने के 13 अन्य कंपनियों से भी प्रस्ताव मिले हैं. (Reuters)
यही नहीं वायरस की जांच और इलाज के तरीके निकालने के 13 अन्य कंपनियों से भी प्रस्ताव मिले हैं. (Reuters)
भारत में भी कोरोना वायरस (coronavirus) का टीका जल्द मुहैया हो सकेगा. भारत सरकार ने इसे तेजी से बनाने के लिए 3 फार्मा कंपनियों (Pharma Companies) को चुना है. सरकार के Bio technology विभाग तीन कंपनियों को covid-19 का टीका (Vaccine) विकसित करने के लिए धन मुहैया कराएगा.
यही नहीं वायरस की जांच और इलाज के तरीके निकालने के 13 अन्य कंपनियों से भी प्रस्ताव मिले हैं. विभाग ने कहा कि इस तरह की मदद से टीका बनाने वाली कंपनियां मिल कर तेजी से काम पूरा कर सकेंगी. वे इस काम में हो सकता है कि अलग-अलग अलग चरणों में हों. यह मदद राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन के तहत की जा रही है.
यह मिशन 2017 में वैक्सीन और दवाओं के विकास में कंपनियों के समूह को मदद के लिए शुरू किया गया था. डीबीटी और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग शोध सहायता परिषद ने Covid-19 पर शोध के लिए आवेदन मंगाए थे.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
DBT ने एक बयान में कहा कि पहले चरण के तहत शिक्षा संस्थानों और उद्योगों से लगभग 500 आवेदन मिले. बयान के मुताबिक इन आवेदनों की समीक्षा जारी है. अब तक फंडिंग मुहैया कराने के लिए 16 प्रस्तावों की सिफारिश की गई है.
बयान के मुताबिक जिन प्रस्तावों को फंडिंग के लिए मंजूरी दी गई है उनमें कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) लिमिटेड, भारत बायोटेक (Bharat biotec) इंटरनेशनल लिमिटेड और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SIIPL) के प्रस्ताव शामिल हैं.
Zee Business Live TV
कोविड-19 के टीके को बनाने के लिए DBT को केंद्रीय समन्वय एजेंसी बनाया गया है. डीबीटी की सचिव रेणु स्वरूप ने पीटीआई को बताया कि अन्य प्रस्तावों की भी जांच की जा रही है.
देश मे कोरोना पीड़ितों की संख्या 18,601 पहुंच गयी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक इनमें से 14,759 अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं. 3251 को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है लेकिन मरने वालों की संख्या 590 पहुंच गई है.
03:43 PM IST