Covid 19 Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,157 नए केस दर्ज, एक्टिव मामले बढ़कर हुए 19,500
Covid 19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,157 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ एक्टिव केसलोड बढ़कर 19,500 हो गया.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Covid 19 Update: कोरोना वायरस के नए मामलों में थोड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है. हालांकि रविवार को भी देश में कोरोना वायरस के 3 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोरोना वायरस के 3,157 नए मामले सामने आए हैं.
एक्टिव केसलोड में हुआ इजाफा
पिछले 24 घंटे में Covid 19 के इन नए मामलों के साथ देश में एक्टिव केसलोड बढ़कर 19,500 हो गया. 26 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,869 हो गई.
India records 3,157 new COVID19 cases today; Active caseload at 19,500 pic.twitter.com/CWfFIq2KJY
— ANI (@ANI) May 2, 2022
क्या है रिकवरी रेट
TRENDING NOW
मिनिस्ट्री ने कहा कि एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.05 फीसदी है. जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई थी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पिछले 24 घंटे की अवधि में Corona Virus के एक्टिव मामलों में 408 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.07 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.70 फीसदी हो गई.
वैक्सीनेशन का डेटा
कोरोना वायरस (Corona Virus) से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,25,38,976 हो गई है. नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 189.23 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.
10:14 AM IST