Covid-19 india update: कोरोना है कि मानता नहीं, 24 घंटों में फिर आए 13,272 नए मामले, ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.58%
Covid-19 india update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 8 बजे तक अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,289 हो गई है.
Covid-19 india update: भारत में बीते 24 घंटे में 13,272 मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,43,27,890 पर पहुंच गई है, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या (covid-19 india) घटकर 1,01,166 रह गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 8 बजे तक अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 36 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,289 हो गई है. इनमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए मौत के छह मामले शामिल हैं. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है.
इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटी
आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 (covid-19 india update) के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 664 की कमी दर्ज की गई है. संक्रमण की दैनिक दर 4.21 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 3.87 प्रतिशत दर्ज की गई है. इस महामारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,36,99,435 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 209.40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कब-कब लाखों मरीज ऐड होते गए
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को coronavirus से संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले (Covid-19) चार करोड़ के पार हो गए थे
30 मरीजों की इन राज्यों में गई जान
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में जिन 30 और मरीजों ने Covid-19 से जान गंवाई है, उनमें से पांच-पांच मरीजों की मौत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल, तीन-तीन मरीजों की मौत छत्तीसगढ़, दिल्ली तथा कर्नाटक, दो-दो मरीजों की मौत बिहार, पंजाब और राजस्थान तथा एक-एक मरीज की मौत हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हुई.
04:22 PM IST