Nagaland and Meghalaya Assembly Elections: नागालैंड-मेघालय में वोटिंग शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से की ये खास अपील
Nagaland and Meghalaya Assembly Elections: नागालैंड और मेघालय की 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं. चुनाव के नतीजे दो मार्च 2023 को घोषित होंगे. जानिए सभी अपडेट्स.
Nagaland and Meghalaya Assembly Elections
Nagaland and Meghalaya Assembly Elections
Nagaland and Meghalaya Elections Voting: मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. दोनों राज्यों की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मेघालय में UDP पार्टी के उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग विधानसभा सीट पर चुनाव टाल दिया गया है. मेघालय और नागालैंड के अलावा तमिलनाडु की ईरोड (पूर्व) और पश्चिम बंगाल के सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है. सभी चुनाव और उपचुनाव के नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे.
मेघालय में 21 लाख से अधिक मतदाता
मेघालय विधानसभा चुनाव में कुल 21 लाख मतदाता है. इनमें 10.99 लाख महिलाएं और 10.68 लाख पुरुष शामिल हैं. विधानसभा चुनाव में 369 उम्मीदवार मैदान में हैं. मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी,एफआर खारकोंगोर ने कहा कि 640 मतदान केंद्रों की पहचान असुरक्षित के रूप में की गई है, 323 की संवेदनशील और 84 की पहचान दोनों के रूप में की गई है. गौरतलब है कि साल 2018 विधानसभा में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19, कांग्रेस को 21 और भारतीय जनता पार्टी को दो सीटें मिली थी. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने छह सीटों पर कब्जा जमाया था.
#WATCH | First five early voters receive momentos to encourage early voting in #Meghalaya Assembly elections
— ANI (@ANI) February 27, 2023
Visuals from Tura in Garo Hills pic.twitter.com/SJJrClR6e6
TRENDING NOW
नागालैंड में 59 सीटों पर मतदान
नागालैंड में कुल 13 लाख से अधिक मतदाता है. वहीं, 59 विधानसभा सीट्स पर 183 कैंडिडेट्स मैदान पर हैं. अकुलुतो विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार काज़ेतो किनिमी ने निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी 40-20 के सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में 23 उम्मीदवार उतारे हैं. एनडीए गठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार वर्तमान मुख्यमंत्री नीफू रियो हैं.
Voters turn out in large numbers to cast their votes in Shamator district of Nagaland in Assembly elections
— ANI (@ANI) February 27, 2023
(Photo source: ECI) pic.twitter.com/HtWP0nKlip
पीएम मोदी ने की अपील
पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर वोटर्स से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'नागालैंड और मेघालय की जनता खासकर युवाओं और पहली बार वोट डाल रहे लोगों से अपील करता हूं कि आज रिकॉर्ड नंबर पर मतदान करें.'
Congress will build a future for youth that is just equitable, and free from oppression.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 26, 2023
We are concerned about the gap between education & employment. For Employability we shall focus on improving technical skills, soft skills, creativity, & innovation. #CongressSankalp2024 pic.twitter.com/uer4aPBujI
Urging the people of Meghalaya and Nagaland, particularly the young and first time voters, to vote in record numbers today.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा, 'मेघालय और नागालैंड की जनता एक प्रगतिशील और जनहित वाली सरकार की तरफ देख रही है. पहली बार वोट कर रहे वोटर्स का हम स्वागत करता हूं जो इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. मेघालय के भाई और बहनों से अपील है कि वह बदलाव को एक मौका दें.'
10:00 AM IST