यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने रखी COSMOS की आधारशिला
Cosmology Training Centre: COSMOS में एक तारामंडल होगा, जो एक शिक्षा केंद्र के रूप में भी काम करेगा और छात्रों के लिए विज्ञान शिक्षा आउटरीच (Science Education) और वैज्ञानिक गतिविधियों (scientific activities) का संचालन करेगा.
Cosmology Training Centre: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानी की 6 फरवरी को मैसूर पहुंच यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर (University of Mysore) में COSMOS (Cosmology Education & Research Training Centre) की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण (Ashwath Narayan) और मैसूरु जिला प्रभारी मंत्री एस.टी.सोमशेखर (S.T. Somashekar) शामिल रहे. COSMOS एक एजुकेशन हब को तौर पर काम करेगा. COSMOS में एक तारामंडल होगा, जो एक शिक्षा केंद्र के रूप में भी काम करेगा और छात्रों के लिए विज्ञान शिक्षा आउटरीच (Science Education) और वैज्ञानिक गतिविधियों (scientific activities) का संचालन करेगा.
बता दें कॉसमॉस को सुश्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के एमपीलैड्स फंड के तहत समर्थन मिलता है, जबकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार भी परियोजना को समर्थन दे रहे थे. COSMOS भारत का पहले तारामंडल होगा, जो 7 डिजिस्टार सिस्टम और डोमेक्स स्क्रीन के साथ मेजबानी करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST