रजनीकांत ने लॉकडाउन में मुश्किल का सामना कर रहे वर्कर्स को 50 लाख रुपए डोनेट किए
फिल्म इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) एक संगठन है जो तमिलनाडु में तमिल फिल्म उद्योग के तकनीशियनों से मिलकर बना है.
रजनीकांत ने कर्मचारी महासंघ को 50 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया है. महासंघ से 2500 लोग जुड़े हुए हैं.
रजनीकांत ने कर्मचारी महासंघ को 50 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया है. महासंघ से 2500 लोग जुड़े हुए हैं.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के फैलाव और लॉकडाउन (Lockdown) से भारत समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था के सामने संकट खड़ा हो गया है. सबसे बड़ी समस्या दैनिक कामगारों और अनुबंध पर काम करने वाले लोगों से सामने पैदा हो गई है. ऐसे लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या विकराल होती जा रही है.
हालांकि सरकार समेत तमाम सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने दक्षिण भारत के फिल्म कर्मचारी महासंघ (FEFSI) को 50 लाख रुपये दिए हैं.
लॉकडाउन के हालात में फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से चौपट हो गई है. इस इंडस्ट्री से जुड़े लाखों लोग इस लॉकडाउन से प्रभावित हो रहे हैं. बहुत से लोगों तो रोजी-रोटी की भी समस्या से भी जूझ रहे हैं.
TRENDING NOW
Actor Rajinikanth has donated Rs 50 lakhs to Film Employees Federation of South India Union workers who are facing shutdown due to #Coronavirus outbreak. (file pic) pic.twitter.com/be4zjq4BCf
— ANI (@ANI) March 24, 2020
ऐसे हालात में रजनीकांत ने कर्मचारी महासंघ को 50 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया है. इस महासंघ से 2500 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं.
2500 सदस्य हैं FEFSI में
फिल्म इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) एक संगठन है जो तमिलनाडु में तमिल फिल्म उद्योग के तकनीशियनों से मिलकर बना है. फिल्म और टेलीविजन उद्योग में विभिन्न ट्रेडों से संबंधित कुल 23 यूनियनें FEFSI से जुड़ी हैं. इस यूनियन में लगभग 25,000 सदस्य हैं.
जनता कर्फ्यू का किया समर्थन
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. रजनीकांत ने इस जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने ट्वीट किया था कि वायरस भारत में अपने दूसरे चरण में है और लोगों से अपील है कि वे देश को तीसरे चरण में जाने से रोके. इसके लिए सबसे जरूरी है आप घर के अंदर रहें.
03:53 PM IST