अब 24 घंटे मिलेंगे सभी जरूरी सामान, मुंबई और दिल्ली में दिन-रात दुकान खोलने का फैसला
महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार ने जरूरी सामान की दुकानें (essential Goods Shops) दिन-रात 24 घंटे खुली रखने का फैसला किया है.
दुकानों पर लोगों की भीड़ कम करने के मकसद से दिल्ली और मुंबई में जरूरी सामान की दुकानें 24 घंटे खोलने का फैसला किया गया है.
दुकानों पर लोगों की भीड़ कम करने के मकसद से दिल्ली और मुंबई में जरूरी सामान की दुकानें 24 घंटे खोलने का फैसला किया गया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus outbreak) को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों को लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया हुआ है. लॉकडाउन में सभी बाजार, मॉल्स, दफ्तर और उद्योग-धंधे तक बंद हैं. हालांकि खाने-पीने, दवा आदि समेत जरूरी सेवाएं लॉकडाउन में भी जारी रहेंगी. फिर भी लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार ने जरूरी सामान की दुकानें (essential Goods Shops) दिन-रात 24 घंटे खुली रखने का फैसला किया है.
दोनों राज्यों की सरकारों ने दुकानों पर जुटने वाली भीड़ देखते हुए यह फैसला लिया है. जब रात में भी दुकानें खुली रहेंगी तो लोगों को दिन में भी राशन इकट्ठा करके रखने की चिंता नहीं रहेगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक हाई लेवल कमेटी में चर्चा के बाद यह फैसला लिया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में खुली रहेंगी दुकानें
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि कोरोनोवायरस की कोर कमेटी ने किराने और जरूरी सामानों की दुकानों को सप्ताह में 24 घंटे काम करने के लिए प्रोत्साहित करने का फैसला किया है, साथ ही इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
उपराज्यपाल ने सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जाएं.. साथ ही यह भी देखें कि उनमें पर्याप्त स्टॉक हो.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
उन्होंने कहा कि एक विशेष उपाय के तौर पर किराने और आवश्यक सामानों की दुकानों को 24 घंटे 7 दिन संचालित करने की अनुमति दी जाती है. यह ग्राहकों को सामाजिक दूरियों के मानदंडों को बनाए रखने में मदद करेगा. जो दुकानदार ऐसा करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.
ई-कॉमर्स कंपनियों पर रोक नहीं
अनिल बैजल ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों की डिलीवरी पर कोई रोक नहीं है. वे जरूरी सामान की डिलीवरी सुचारू रूप से कर सकती हैं.
07:50 PM IST