महामारी के बढ़ते संकट के बीच अच्छी खबर, ठीक हो रहे हैं लोग, 110 मरीजों को मिली छुट्टी
मुंबई, पुणे, यवतमाल, नागपुर और औरंगाबाद सहित अन्य स्थानों के कुल 38 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
देश में कोरोना वायरस के मरीजों (Covid-19 patient) की तादाद बढ़कर 1173 हो गई है. इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना वायरस के मरीजों (Covid-19 patient) की तादाद बढ़कर 1173 हो गई है. इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. लॉकडाउन का सही तरीके से पालन कराने के लिए सरकार सख्ती अपना रही है. इस बीच अच्छी खबर है कि कोविड-19 (Covid-19) संकट से निपटने के लिए सरकार जो कदम उठा रही है उसके अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं.
देश में कोरोना वायरस के मरीजों (Covid-19 patient) की तादाद बढ़कर 1173 हो गई है. इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन राहत वाली बात ये है कि कोरांटीन (Quarantine) में रखे गए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेहत में भी लगातार सुधार आ रहा है. अब तक 110 मरीजों की जांच रिपोर्ट नगेटिव आ चुकी है. इनमें से ज्यादातर लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.
कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं यहां, मुंबई, पुणे, यवतमाल, नागपुर और औरंगाबाद सहित अन्य स्थानों के कुल 38 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
राजस्थान में 60 मामले
राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 60 हो गए हैं. भीलवाड़ा में 5 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि सूबे में COVID-19 संक्रमण को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.
महाराष्ट्र में 215 हुए मामले
महाराष्ट्र (Maharashtra) में 12 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 215 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। नए मामलों में पुणे में पांच, मुंबई में तीन, नागपुर में दो और कोल्हापुर व नाशिक में एक-एक नया मामला सामने आया है. राज्य में अभी तक आठ लोगों की कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हुई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 41
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को तीन और व्यक्तियों का कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया, जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 41 हो गई है. इनमें से 27 लोगों का इलाज श्रीनगर में और 14 का जम्मू के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
03:07 PM IST