31 मई के बाद बढ़ेगा Lockdown! बढ़ा तो कैसा होगा लॉकडाउन 5.0? कहां मिलेगी छूट
Coronavirus के मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है. देश में 86 हजार 110 एक्टिव केस हैं, जिनमें महाराष्ट्र का हाल सबसे बुरा है. यहां 57 हजार केस मिले हैं.
कोरोना केस बढ़ने के मद्देनजर Lockdown फिर बढ़ाया जा सकता है. (Reuters)
कोरोना केस बढ़ने के मद्देनजर Lockdown फिर बढ़ाया जा सकता है. (Reuters)
Coronavirus के मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है. देश में 86 हजार 110 एक्टिव केस हैं, जिनमें महाराष्ट्र का हाल सबसे बुरा है. यहां 57 हजार केस मिले हैं. इस बीच, 31 मई को Lockdown 4.0 खत्म हो रहा है. इसके बाद क्या होगा, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि कोरोना केस बढ़ने के मद्देनजर Lockdown फिर बढ़ाया जा सकता है.
Lockdown 4.0 में सरकार ने कई तरह की सहूलियतें दी थीं. साथ ही काम-धंधा शुरू करने के लिए फैक्ट्री खोलने की इजाजत भी दे दी थी. Lockdown 5.0 में भी कुछ ऐसा ही हो सकता है. हमारी सहयोगी साइट India.com की रिपोर्ट की मानें तो लॉकडाउन बढ़ने पर दफ्तर, फैक्ट्री और दूसरे उद्योगों को राहत मिल सकती है. उन्हें काम चालू रखने की छूट दी जा सकती है. हालांकि, स्कूल, शॉपिंग मॉल और दूसरी भीड़-भाड़ वाली जगह पर रोक रहेगी.
ये हैं संभावनाएं
> Lockdown आगे बढ़ता है तो भी राज्य सरकारें यह तय कर सकेंगी कि किन चीजों पर छूट मिले और किन चीजों पर नहीं.
> कंटेन्मेंट जोन या Hotspot में lockdown पूरी तरह से लागू होगा.
> केंद्र सरकार कुछ नए नियमों को लागू कर सकती हैं. कुछ चीजों पर प्रतिबंध भी लग सकता है.
> स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में भी यह पाबंदी जारी रहेगी.
> शॉपिंग मॉल्स को लेकर भी राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन को ही फैसला करना होगा. Lockdown 4.0 में शॉपिंग मॉल्स के खोलने पर रोक लगाई गई है. लेकिन कुछ राज्य सरकारें अपने यहां चुनिंदा इलाकों में शॉपिंग मॉल्स खोलने की इजाजत दे सकती हैं.
> रेलवे यात्रा और घरेलू उड़ान जारी रहेंगी. दिल्ली मेट्रों की सेवा भी कुछ हद तक 1 जून के बाद शुरू की जा सकती है.
TRENDING NOW
Zee Business Live TV
> Lockdown 5.0 का सबसे ज्यादा असर बड़े शहरों यानि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, थाणे, इंदौर, चेन्नै, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता में देखने को मिलेगा. क्योंकि इन सभी शहरों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.
> Lockdown 5.0 में किसी भी धार्मिक स्थान के खोले जाने पर संशय है. धार्मिक स्थलों पर लोगों के जमा होने पर रोक रहेगी. लेकिन इसका फैसला करने का अधिकार भी केंद्र सरकार, राज्य सरकारों को दे सकती है. बता दें कि कर्नाटक सरकार ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर सिफारिश की थी कि धार्मिक स्थानों को खोला जाए.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
> रेस्त्रां और खाने-पीने के स्थानों को खोलने पर अभी विचार किया जा रहा है. यह फैसला करने का अधिकार भी राज्य सरकार को दिया जाएगा.
> अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर Lockdown 5.0 में प्रतिबंध जारी रहने की उम्मीद है.
04:23 PM IST