महामारी का डंक- एक दिन में गई सबसे ज्यादा जान, 1 लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव
Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस अब अपने चरम पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 194 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333 है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333 है.
Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस अब अपने चरम पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 194 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भारत में होने वाली मौत का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले एक दिन में इतनी जान नहीं गई हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 6566 नए केस आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार 333 है.
रिकवरी रेट में बढ़ोतरी
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 67692 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब तक देश में कुल 4531 मौत हुई हैं. खास बात यह है कि रिकवरी रेट में लगातार अच्छा इजाफा हुआ है. देश में कोरोना से पीड़ितों के ठीक होने की दर दूसरे देशों के मुकाबले अच्छी है. भारत में कोविड-19 (Covid-19) मरीजों का रिकवरी रेट (Recovery Percentage) 42.75 फीसदी है.
कितने एक्टिव केस?
देश में 86 हजार 110 एक्टिव केस हैं. कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां 57 हजार के करीब कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 1897 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तमिलनाडु में कुल कोरोना केस की संख्या 18 हजार 545 है, जिसमें 133 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में मरीजों की संख्या 15 हजार 257 है, जिसमें 303 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 15 हजार 195 है, जिसमें 938 लोग जान गंवा चुके हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या
दुनिया में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. अब यह आंकड़ा 56 लाख के ऊपर निकल गया है. स्वास्थ्य के मुताबिक, कोविड-19 मरीजों की संख्या 5691970 दर्ज की गई है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से कुल 3,55,629 लोगों की मौत हुई है. दुनियाभर में रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें
फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन?
कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार लॉकडाउन को 31 मई 2020 के बाद भी बढ़ा सकती है. हालांकि, कई तरह की छूट दी जा सकती हैं. 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो रहा है. अब नई गाइडलाइंस के साथ लॉकडाउन 5.0 का ऐलान हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार राज्यों को अपनी सीमाओं के हिसाब से नियम तय करने की छूट देगी.
09:42 AM IST