14 अप्रैल के बाद बढ़ सकता है लॉकडाउन, PM नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में दिया इशारा
25 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन किया गया था. आज लॉकडाउन का 15वां दिन है, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए राज्यों ने भी इस बात पर जोर दिया है कि लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए.
सर्विदलिय बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी दलों के नेताओं से यह बात कही.
सर्विदलिय बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी दलों के नेताओं से यह बात कही.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में लॉकडाउन की स्थिति को बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इसका कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए हैं. 25 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन किया गया था. आज लॉकडाउन का 15वां दिन है, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए राज्यों ने भी इस बात पर जोर दिया है कि लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा राज्य, जिला प्रशासन और एक्सपर्ट्स सभी का यह सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ा देना चाहिए. सर्विदलिय बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी दलों के नेताओं से यह बात कही. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई है. जिंदगी बचाना सरकार की प्राथमिकता है.
States, dist admins, experts have suggested extension of lockdown to contain spread of COVID-19: PM to political leaders
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में स्थिति 'सामाजिक आपातकाल' के समान है. इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करूंगा. 11 अप्रैल को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे.
Situation akin to 'social emergency'; it has necessitated tough decisions and we must continue to remain vigilant: PM to leaders on COVID-19
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने आज राजनीतिक पार्टियों के फ्लोर लीडर्स के साथ बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी ने बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा की.
#BreakingNews | फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक में PM मोदी का इशारा, फिलहाल लॉकडाउन हटाना संभव नहीं: PM मोदी#CoronaVirus #COVID19 #LockDown #NarendraModi pic.twitter.com/0CdgUFpE85
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 8, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हम गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और सरकार इससे निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. 80 फीसदी राजनीतिक पार्टियां लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें राज्यों से इसी तरह की मांग मिल रही है और वह उचित समय में हितधारकों के साथ चर्चा करके निर्णय लेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक किया जा सकता है. स्थिति का जायजा लेने के बाद ही लॉकडाउन बढ़ाने या हटाने पर फैसला होगा. अलग हालात काबू में नहीं रहते हैं तो निश्चित ही लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी गंभीरता को देखते हुए राज्य के 15 जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील कर दिया है. इन जिलों के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में 13 अप्रैल तक कोई आवाजाही नहीं हो सकेगी.
04:50 PM IST