Coronavirus: भारत ने रद्द किया फ्रांस, जर्मनी, स्पेन के नागरिकों का वीजा, नहीं मिलेगी देश में एंट्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वह चीन, इटली, ईरान, रिपब्लिक आफ कोरिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने से बचें.
फ्रांस, जर्मनी और स्पेन से आने वाले उन नागरिकों के ई-वीजा पर रोक लगा दी गई है जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.(Photo- Reuters)
फ्रांस, जर्मनी और स्पेन से आने वाले उन नागरिकों के ई-वीजा पर रोक लगा दी गई है जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.(Photo- Reuters)
कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है. अब तो यह जानलेवा वायरस (Covid-19) भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि, भारत सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और निरंतर ठोस कदम उठा रही है. इस कड़ी में विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच भारत ने तीन और देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. इसमें फ्रांस (France), जर्मनी और स्पेन शामिल हैं.
फ्रांस, जर्मनी और स्पेन से आने वाले उन नागरिकों के नियमित एवं ई-वीजा (e Visa) पर रोक लगा दी गई है जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है.
इमिग्रेशन ब्यूरो की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारत में अबतक प्रवेश नहीं करने वाले फ्रांस, जर्मनी (Germany) और स्पेन (Spain) के ऐसे नागरिक जिनका नियमित और ई वीजा अबतक जारी हो चुका है उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छह अन्य देशों की यात्रा करने से बचें भारतीय
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वह चीन, इटली, ईरान, रिपब्लिक आफ कोरिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने से बचें. मंत्रालय ने लोगों से यह भी कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए वे इन देशों में वह अनावश्यक यात्रा करने से बचें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक अन्य परामर्श (travel advisory) में कहा गया है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है.
मंगलवार को 3534 यात्रियों की जांच हुई
दिल्ली सरकार ने बताया है कि कोरोना वायरस प्रभावित देशों से मंगलवार को यहां आये 3534 यात्रियों की जांच की गयी. दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति में लेह में वायरस की पुष्टि हुई है. अब तक कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले एक, लाख 53 हजार, 417 यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर जांच की जा चुकी है.
09:00 AM IST