Coronavirus के लिए कहां कौन सा हेल्पलाइन नंबर आएगा काम, यहां देखिए पूरी लिस्ट
महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. जरूरी चीजों का मार्केट खुला है. लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए सरकारी महकमे काम कर रहे हैं.
केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. जरूरी चीजों का मार्केट खुला है. लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए सरकारी महकमे काम कर रहे हैं. पुलिस और डॉक्टर्स भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. सरकार ऐसी तमाम कोशिशें कर रही है, जिससे लोगों को कोरोना से जुड़ी जानकारी और सलाह आसानी से मिल सकें. इसके लिए सरकार ने आरोग्य सेतू ऐप भी बनाया है. वहीं, केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इन हेल्पलाइन नंबर्स आपको तत्काल मदद मिल सकती है.
केंद्र सरकार की हेल्पलाइन
कोरोनो वायरस के लिए सबसे पहले सरकार ने राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर: 91-11-23978046 जारी किया था. इस नंबर पर देश में कहीं भी आपको मदद मिलेगी. इसके अलावा कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी सरकारी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर कॉल किया जा सकता है. यह नंबर भी केंद्र सरकार ने जारी किया है. मोदी सरकार ने वॉट्सऐप पर एक चैटबॉट भी लॉन्च किया है, जो सभी प्रश्नों का लाइव जबाव देता है. यह कोरोना वायरस महामारी से संबंधित अफवाहों को रोकने के लिए भी है. चैटबॉट MyGov Corona Helpdesk है. +91 90131 51515 पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर इसे एक्सेस किया जा सकता है.
हेल्पलाइन ईमेल आईडी
सरकार ने ईमेल आईडी भी जारी की है, जहां आप अपना संदेश लिखकर किसी भी तरह की जानकारी या मदद ले सकते हैं. आपको ncov2019@gov.in पर मेल करना होगा. अगर आप केंद्र सरकार को कोई सुझाव देना चाहते हैं तो भी मेल आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको किसी तरह की मनोवैज्ञानिक सलाह की जरूरत है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर 08046110007 पर कॉल कर सकते हैं.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
राज्यों ने भी जारी किए हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली- कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर-011-22307145
हरियाणा- कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर- 8558893911
उत्तर प्रदेश- कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 18001805145
महाराष्ट्र- कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर -020-26127394
राजस्थान- कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर -0141-2225624
पश्चिम बंगाल- कोरोनो वायरस हेल्पलाइन नंबर 1800313444222, 03323412600
चंडीगढ़- कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 9779558282
जम्मू और कश्मीर- कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर- 01912520982, 0194-2440283
लद्दाख- कोरोनो वायरस हेल्पलाइन नंबर 01982256462
आंध्र प्रदेश- कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 0866-2410978
केरल- कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर -0471-2552056
तमिलनाडु- कोरोनावायरस हेल्पलाइन नंबर 044-29510500
असम- कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 6913347770
अरुणाचल प्रदेश- हेल्पलाइन नंबर 9436055743
मणिपुर- कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 3852411668
मेघालय- कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 108
मिजोरम- कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 102
त्रिपुरा- कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 0381-2315879
नागालैंड- कोरोनोवायरस हेल्पलाइन नंबर 7005539653
ओडिशा- कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 9439994859
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह- हेल्पलाइन नंबर 03192-232102
दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी- हेल्पलाइन नंबर 104
बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना और उत्तराखंड- हेल्पलाइन नंबर 104 के जरिए इन 12 राज्यों में मदद ली जा सकती है.
08:05 PM IST