लॉकडाउन में किसानों को बड़ी राहत, मोबाइल बाजार में बेच सकेंगे सब्जी
रायतु बाजारा यानी किसानों का बाजार (Farmers' Market). तेलुगु भाषा में रायतु का मतलब किसान होता है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने Srikakulam (श्रीकाकुलम) जिले से रायतु मोबाइल बाजार की शुरूआत की है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने Srikakulam (श्रीकाकुलम) जिले से रायतु मोबाइल बाजार की शुरूआत की है.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के खिलाफ जंग में पूरा देश लगा हुआ है. देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में जरूरतमंदों तक जरूरी सामान मुहैया करवाना भी एक बड़ी चुनौती है. हालांकि केंद्र से लेकर हर राज्य की सरकार अपने पूरे प्रयास कर रही हैं. इस कड़ी में आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) ने घरों में बंद लोगों को फल-सब्जी पहुंचाने और किसानों की उपज को बाजार तक लाने का एक नया प्रयोग किया है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने रायतु मोबाइल मार्केट (mobile Market) यानी चलते-फिलते बाजार शुरू करने का फैसला लिया है. सरकार ने किसानों के लिए रायतु बाजार सिस्टम ( Rytu Bazaar) शुरू किया है. रायतु बाजारा यानी किसानों का बाजार (Farmers' Market). तेलुगु भाषा में रायतु का मतलब किसान होता है.
रायतु बाजार ( Rytu Bazaar) के लिए सरकार ने छोटो टैम्पू तैयार किए हैं और किसानों के बीच वितरित किए हैं. किसान इन टैम्पुओं में अपनी सब्जी रखकर शहर जाकर बेच सकते हैं. इनसे मोहल्लों में भी आसानी से सब्जी पहुंचाई जा सकती है.
TRENDING NOW
आंध्र प्रदेश सरकार ने Srikakulam (श्रीकाकुलम) जिले से रायतु मोबाइल बाजार की शुरूआत की है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस सिस्टम से बाजार में लगने वाली भीड़ की समस्या को भी कम किया जा सकता है. किसानों को इससे काफी फायदा होगा. उन्हें अपने उत्पाद बेचने के लिए मंडी के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कुल 979 मामले
बता दें कि देशभर में अबतक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 979 हो चुकी है. इनमें 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं और 6 मरीजों की मृत्यु हो गई है.
04:35 PM IST