दवा से लेकर मोबाइल तक हो सकते हैं महंगे, दाम बढ़ने में सिर्फ इतने दिन बाकी
कोरोना वायरस (Corona Virus) का असर अब भारतीय बाजार पर दिखना शुरू हो गया है. भारत ने चीन से इम्पोर्ट बंद कर रखा है जिसका असर भारतीय दुकानों पर पड़ने लगा है. आपको बता दें कि भारत चीन पर दवाइयों से लेकर बच्चो के खिलौने तक के लिए निर्भरता है.
भारत ने चीन से इम्पोर्ट बंद कर रखा है जिसका असर भारतीय दुकानों पर पड़ने लगा है. (Zee news)
भारत ने चीन से इम्पोर्ट बंद कर रखा है जिसका असर भारतीय दुकानों पर पड़ने लगा है. (Zee news)
कोरोना वायरस (Corona Virus) का असर अब भारतीय बाजार पर दिखना शुरू हो गया है. भारत ने चीन से इम्पोर्ट बंद कर रखा है जिसका असर भारतीय दुकानों पर पड़ने लगा है. आपको बता दें कि भारत चीन पर दवाइयों से लेकर बच्चो के खिलौने तक के लिए निर्भरता है. इस कारण अब बाजार में सामान की सप्लाई की कमी हो रही है. माना जा रहा है कि सप्लाई की कमी अगर यूं ही एक महीना और रहती है तो दवाइयों से लेकर दुकानों तक पर बिकने वाले सामानों की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है.
चीन से इम्पोर्ट बास्केट को दर्शाते ये आंकड़े
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
सबसे बड़ा असर दुकानों से गायब होते एयर मास्क (Air Mask) पर पड़ रहा है. मेडिकल स्टोर में एयर पॉल्युशन मास्क का टोटा पड़ गया है. उनकी कीमत बढ़ गई है. 2-5 रुपए में मिलने वाला साधारण मास्क अब 20-25 रुपए में मिल रहा है. N95 जैसे मास्क की सप्लाई ना के बराबर है. हालांकि इसके बीच फिलहाल राहत की बात यह है कि दवाओं की सप्लाई और कीमतों पर अभी असर नहीं दिख रहा है. लेकिन मेडिकल स्टोर ओनर ने साफ किया है कि अगर चीन से सप्लाई में एक महीने की भी रुकावट रही तो बाजार में पैरासिटामोल जैसी बेसिक और ज़रूरी दवाइयों की कमी हो सकती है. इनकी कीमतें बढ़ सकती हैं.
ठीक यही स्थिति दिल्ली के झंडेवालान इलाके में मौजूद साइकिल और बच्चों के खिलौने के थोक मार्केट में दिखी. मार्केट में बच्चों के खिलौने से लेकर फैंसी कार या साइकिल सब चीन से इम्पोर्ट की जाती है. यहां भी दुकानदारों ने माना कि सप्लाई कम है और स्थिति के बरकरार रहने पर अगले एक-डेढ़ महीने में प्रोडक्ट के दाम बढ़ सकते हैं.
कॉरपोरेट जगत के माथे पर कोरोना वायरस के कारण सप्लाई चेन पर असर और बाजार पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंता साफ देखी जा सकती है. स्मार्टफोन मोबाइल वाली कंपनी Xiaomi ने भारत में मोबाइल की कीमतों में फिलहाल 500 रुपए की बढ़ोतरी की है. Iphone बनाने वाली कंपनी Apple ने भी साफ संकेत दिए हैं कि कोरोना के कारण Iphone की सप्लाई में गिरावट आ सकती है. हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में हैं और सरकार व्यापार और बाजार पर नज़र बनाए हुए है.
04:56 PM IST