Corona Vaccination: तेजी से हो रहा 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, 50 लाख से अधिक बच्चों को लगी पहली डोज
Corona Vaccination: भारत में 12 से 14 साल के 50 लाख से अधिक बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Corona Vaccination: भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के क्षेत्र में एक और नया मुकाम हासिल किया है. 12 से 14 साल के 50 लाख से अधिक बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद इसकी जानकारी दी.
मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, "दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन ड्राइव की एक और उपलब्धि. 12-14 साल के 50 लाख से अधिक युवाओं को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिली है. हमारे यंग वॉरियर्स पर गर्व है."
Another feather in the cap of the world's largest vaccination drive 💉
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 23, 2022
Over 50 lakh youngsters between 12-14 age group have received their first dose of #COVID19 vaccine 👦🏻 👧🏻
Extremely proud of our young warriors!#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/3mk4OnLJ4e
50 लाख से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
TRENDING NOW
स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, 23 मार्च की सुबह 7 बजे तकन 12-14 साल के कुल 52,10,775 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी चुकी है. 15 से 18 साल के 5,63,96,784 किशोरों को कोरोना वैक्सीन दी चुकी है. वहीं इस एज ग्रुप में 3,61,18,886 सेकेंड डोज दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कुल वैक्सीनेशन संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए 23 मार्च के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 1,81,89,15,234 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. इसमें 2,20,10,777 प्रीकॉशन डोज भी शामिल हैं.
कोरोना प्रतिबंधों से निजात
इसके पहले दिन में गृह मंत्रालय में सेक्रेटरी अजय भल्ला ने बताया कि 31 मार्च, 2022 से देश में कोरोना प्रतिबंधों को समाप्त किया जा रहा है. हालांकि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बरकरार रहेंगे.
05:16 PM IST