Corona update: पिछले 24 घंटे में आए 15,815 नए मामले, 4.36% हुआ पॉजिटिविटी रेट
Corona update:देश में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 15,815 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.36% फीसदी दर्ज की गई है.
Corona Cases Updates In India: देश में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,815 नए मामले सामने आए और 20,018 लोग ठीक हुए. देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 1,19,264 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.36% है.
दिल्ली में क्या है स्थिति
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. 12 अगस्त को दर्ज किए रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है. बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में एक बार फिर मास्क (Mask) नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया गया है. सरकार ने फैसला लिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
मुंबई में कोरोना केस
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां गुरुवार को कोरोना के 1029 नए मामले दर्ज किए गए. अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5851 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 954 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए.
11:02 AM IST