लाखों छात्रों के काम की खबर, Lockdown में Fees के लिए तंग नहीं कर पाएंगे स्कूल-कॉलेज
Lockdown में स्कूल-कॉलेज जबरदस्ती Fees भरने के लिए दबाव नहीं बना सकते. इंजीनियरिंग (Engineering), मैनेजमेंट (Management), आर्किटेक्चर (Architecture) और फार्मेसी (Pharmacy) से जुड़े कॉलेज और संस्थान, लॉकडाउन में छात्रों को फीस जमा कराने के लिए दबाव नहीं बना पाएंगे. यही नहीं इन कॉलेजों को शिक्षकों को वेतन भी टाइम पर देना होगा.
पत्र में शिक्षकों के वेतन का पेमेंट और उन्हें नौकरी से न निकालने के निर्देश भी है. (reuters)
पत्र में शिक्षकों के वेतन का पेमेंट और उन्हें नौकरी से न निकालने के निर्देश भी है. (reuters)