CNG-PNG Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की मार! इस शहर में 6 रुपए महंगी हुई सीएनजी, जानिए नए भाव
CNG-PNG Price Hike: महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने इस शहर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम को बढ़ा दिया है.
CNG-PNG Price Hike: महंगाई को काबू करने के लिए एक तरफ सरकार की ओर से लगातार लोन को महंगा किया जा रहा है और रेपो रेट में इजाफा किया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ आम नागरिकों को महंगाई से राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम को बढ़ा दिया है. यानी कि अगर आप मुंबई या आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आपको आज (मंगलवार) से महंगी सीएनजी और पीएनजी गैस का इस्तेमाल करना पडेगा.
CNG-PNG के दाम में कितना इजाफा
महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबई और आसपास के इलाकों में सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG Price Hike) के दामों में बदलाव किया है. सीएनजी की कीमत में 6 रुपए प्रति किलो और पीएनजी की कीमत में 4 रुपए प्रति यूनिट की दर से बढ़ाया गया है.
- मुंबई और आसपास #CNG Rs 6/Kg और #PNG Rs 4/unit महंगी हुई
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) October 4, 2022
- @mahanagargas ने #CNG के दाम 6 रुपये प्रति किलो बढ़ाए, अब दाम Rs 86/kg
- #PNG के दाम में 4 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब दाम Rs 52.50/scm
- #MGL की सप्लाई भी 10% घटी है ऐसे में दाम और बढ़ सकते हैं@ZeeBusiness
कीमतों में बदलाव के बाद क्या है नए रेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
6 रुपए प्रति किलो का बदलाव करने के बाद सीएनजी की नई कीमत 86 रुपए प्रति किलो हो गई है और पीएनजी में 4 रुपए प्रति यूनिट बदलाव के बाद इसकी नई कीमत 52.50 रुपए प्रति scm हो गई है. बता दें कि महानगर गैस लिमिटेड की सप्लाई में भी 10 फीसदी की गिरावट हुई है तो ऐसे में सीएनजी और पीएनजी के दाम में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
नैचुरल गैस कीमतों में 40% का उछाल
पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम और विश्लेषण प्रकोष्ठ ने 30 सितंबर को एक अक्टूबर से अगले 6 महीने के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में 40 फीसदी की भारी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था. जबकि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कीमतों का हवाला देते हुए गैस के दाम में 110 फीसदी का इजाफा किया गया था. बता दें कि सरकार साल में 2 बार यानी कि 1 अप्रैल और 30 सितंबर को गैस कीमतों में संशोधन करती है.
02:14 PM IST