यूपी में बिजली बिल भरने वालों के लिए खुशखबरी! योगी सरकार का बड़ा ऐलान! अब घर बैठे होगा ये काम
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के बिजली ग्राहकों को एक अच्छी खबर दी है. अब बिजली का लोड बढ़वाना पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगा. जानिए पूरी प्रोसेस.
)
योगी सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. अब बिजली लोड बढ़ाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने इसके लिए नई प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे उपभोक्ता बिना बिजली दफ्तर गए ही अपना लोड बढ़ा सकेंगे. उपभोक्त इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
प्रदेश के उपभोक्ता www.uppcl.org पर जाकर "लोड परिवर्तन अनुरोध" के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. UPPCL के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि योगी सरकार पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस डिजिटल प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को तेजी, सुचिता और समयबद्ध सेवा मिलेगी.
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा. अब उन्हें बिजली विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और वे आसानी से अपना लोड बढ़ा सकेंगे.
07:44 PM IST