Char Dham Yatra: चार धाम यात्रियों के लिए बड़ी खबर, मिलेगा एक लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस
Char Dham Yatra: चार धाम पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलेगा.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Char Dham Yatra: चार धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के परिसर में दुर्घटना होने पर 1 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज मिलेगा. केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज द्वारा स्थापित आध्यात्मिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से तीर्थयात्रियों को यह इंश्योरेंस कवर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (United India Insurance Company Ltd) प्रदान करेगा.
किन्हें मिलेगा कवर
उन्होंने कहा कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के परिसरों में दुर्घटना होने पर तीर्थयात्रियों को बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड के मंत्री ने कहा कि दुर्घटना के मामले में चार धाम तीर्थयात्रियों को बीमा कवरेज उनके पिता हंस जी महाराज और मां राज राजेश्वरी जी की पवित्र स्मृति में प्रदान किया जा रहा है.
110 से अधिक यात्रियों की हुई मौत
केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंत्री और मानव उत्थान सेवा समिति का आभार व्यक्त किया है 3 मई को चार धाम यात्रा की शुरुआत के बाद से अब तक 110 से अधिक तीर्थयात्रियों की मौत मुख्य रूप से विभिन्न बीमारियों के कारण हुई है.
01:56 PM IST