ISRO ने फिर किया विक्रम लैंडर को लोकेट, कुछ देर पहले देश को ट्वीट कर बताया
ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑग्रनाइजेशन) ने कुछ ही देर पहले ट्वीट कर के जानकारी दी है कि ऑब्रिटर के जरिए विक्रम लैंडर को लोकेट कर लिया गया है. लैंडर की सही स्थिति का पता लगाया जा चुका है. पर अब तक विक्रम से संपर्क नहीं किया जा सका है. विक्रम से संपर्क करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
ISRO ने ट्वीट कर विक्रम लैंडर के बारे में दी ये जानकारी (फाइल फोटो)
ISRO ने ट्वीट कर विक्रम लैंडर के बारे में दी ये जानकारी (फाइल फोटो)
ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑग्रनाइजेशन) ने कुछ ही देर पहले ट्वीट कर के जानकारी दी है कि ऑब्रिटर के जरिए विक्रम लैंडर को लोकेट कर लिया गया है. लैंडर की सही स्थिति का पता लगाया जा चुका है. पर अब तक विक्रम से संपर्क नहीं किया जा सका है. विक्रम से संपर्क करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
इसरो प्रमुख ने बताया इतने दिन तक होगा प्रयास
ISRO के वैज्ञानिक ‘लैंडर' विक्रम से कम्यूनिकेशन करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि जितना समय निकल जाएगा यह काम उतना मुश्किल होता जाएगा. इसरो प्रमुख के. सिवन ने शनिवार को कहा था कि अंतरिक्ष एजेंसी 14 दिनों तक लैंडर से संपर्क बहाल करने की कोशिश करेगी.
इस वजह से हो रही मुश्किल
चंद्रयान -1 के निदेशक एम. अन्नादुराई ने बताया कि जिस जगह पर विक्रम लैंडर उतरा है, वह सॉफ्ट लैंडिंग के लिए बेहतर जगह नहीं है.चंद्रमा की सतह पर बहुत से गढ्ढे और पहाड़ जैसी बाधाएं हैं. इसी के चलते लैंडर विक्रम (Vikram Lander) को सिग्नल भेजने और उससे सिग्नल रिसीव करने में दिक्कत हो रही हैं.
#VikramLander has been located by the orbiter of #Chandrayaan2, but no communication with it yet.
— ISRO (@isro) September 10, 2019
All possible efforts are being made to establish communication with lander.#ISRO
नागपुर पुलिस ने ट्वीट कर कही ये बात
Chandrayaan 2 मिशन के तहत भेजे गए विक्रम लैंडर की तस्वीरें शनिवार को ऑर्बिटर ने भेजी हैं. इसके बाद से ISRO लगातार विक्रम लैंडर से संपर्क करने की हर संभव कोशिश कर रहा है. ये भी खबर सामने आई है कि विक्रम लैंडर सुरक्षित है और उसको बहुत अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है. इसी बीच नागपुर सिटी पुलिस की ओर से एक ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है कि 'प्रिय विक्रम जल्द ही ISRO और ऑब्रिटर की ओर से भेजे गए सिग्नल पर प्रतिक्रिया दो. हम सिग्नल तोड़ने के लिए तुम्हारा चालान नहीं करेंगे'.
मोटर व्हीकल कानून 2019 के तहत लग रहा है भारी जुर्माना
दरअसल नए मोटर व्हीकल कानून 2019 के तहत ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने सहित यातायात के नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना लगाने की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर देश भर में लोगों को हजारों रुपये के चालान काटे जाने से ये आजकल चर्चा में बना हुआ हुआ है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Sep 10, 2019
02:37 PM IST
02:37 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़