कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति के ठिकानों पर CBI की रेड, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत इन शहरों में हुई छापेमारी
CBI Raid on Karti Chidambaram: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति के खिलाफ मंगलवार सुबह सीबीआई ने कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
CBI Raid on Karti Chidambaram: पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) के बेटे और लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के खिलाफ सीबीआई ने एक नया मामला दर्ज किया है. जिसे लेकर सीबीआई ने चेन्नई में कार्ति के आवास सहित देश के कई शहरों में 9 स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया.
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) पर कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने का आरोप है. इस मामले में मंगलवार की सुबह उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई.
Central Bureau of Investigation is conducting searches at multiple locations (residence and office) of Congress leader Karti Chidambaram, in connection with an ongoing case, says his office to ANI.
— ANI (@ANI) May 17, 2022
(file pic) pic.twitter.com/YPzcVLUTo6
इन शहरों में हुई तलाशी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अधिकारी ने बताया कि चेन्नई में तीन, मुंबई में तीन, कर्नाटक, पंजाब और ओडिशा में एक-एक स्थानों पर तलाशी ली जा रही है.
इसे लेकर कार्ति ने एक ट्वीट में कहा कि मेरे साथ यह इतनी बार हो चुका है कि इसकी गिनती नहीं है. इसका एक रिकॉर्ड होना चाहिए.
50 लाख रुपये रिश्वत का है मामला
अधिकारियों ने बताया कि नए मामले में सीबीआई (CBI raid on Karthi Chidambaram) ने आरोप लगाया है कि कार्ति चिदंबरम को यूपीए सरकार के दौरान 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के लिए कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वत मिली थी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पहले से ही चल रहे है मामलें
कार्ति पर INX मीडिया मामले में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी पाने के लिए वह पहले से ही जांच चल रही है.
10:46 AM IST