बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट: 96.20% मार्क्स के साथ टॉपर बने हिमांशु राज, जानें कितने छात्र हुए पास
लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) के नतीजों के मुताबिक, इस बार 80.56 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में बच्चों को ग्रेस मार्क्स देकर अगली क्लास में प्रमोट करता है.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में बच्चों को ग्रेस मार्क्स देकर अगली क्लास में प्रमोट करता है.
Bihar Board 10th Topper: लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड ने 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) के नतीजों के मुताबिक, इस बार 80.56 फीसदी छात्र पास हुए हैं. बिहार के 10वीं क्लास के हिमांशु राज टॉपर बने हैं. उन्होंने 96.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. हिमांशू ने 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं. इसी के साथ 15 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है. छात्रों की संख्या 15 लाख से ज्यादा होने के कारण एक साथ लाखों की संख्या में बच्चे वेबसाइट पर आए, जिसके कारण रिजल्ट जारी होते ही बिहार बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई.
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा
स्टूडेट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने बताया कि कुल 1494071 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं. 4,03,392 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं, 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं. बता दें, पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम में 80.73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. वहीं, 2018 में 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे.
8 परसेंट की ग्रेस मार्किंग
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में बच्चों को ग्रेस मार्क्स देकर अगली क्लास में प्रमोट करता है. इसके लिए नियम बनाए हुए हैं. BSEB इस प्रक्रिया के लिए बच्चों को 8 प्रतिशत अंक देता है. अगर कोई स्टूडेंट किसी एक सब्जेक्ट में पासिंग मार्क्स से 8 फीसदी कम नंबर पाता है तो बोर्ड उसे 8 फीसदी और नंबर देकर पास कर देता है. इसके अलावा अगर कोई छात्र दो विषयों में पासिंग मार्क्स से 4-4 फीसदी नंबर कम पाता हैं, तो उसे दोनों विषयों में 4-4 फीसदी ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे
- biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in
- bsebssresult.com
- bsebinteredu.in
- indiaresults.com
- examresults.net
- results.gov.in
कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2- अब आधिकारिक वेबसाइट ' Bihar Board Matric Results 2020' पर जाएं.
स्टेप 3- अब रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5- परिणाम के लिए सबमिट करें.
02:44 PM IST