Narendra Modi Birthday: पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्में, देखें उनके बचपन से लेकर अब तक का सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आपको बताते हैं कि उनके जीवन पर कई फिल्में बन चुकी हैं. इसके साथ ही कई और फिल्में कुछ दिन में रिलीज होंगी.
PM Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. पीएम मोदी के जीवन से हमें काफी प्रेरणा मिलती है. उनका जीवन काफी संघर्ष भरा था लेकिन वे आज कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उनका स्टाइल स्टेटमेंट उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाती है. वे योग करते हैं, इसके साथ ही नवरात्रि में नौ दिन का व्रत भी रखते हैं. पीएम मोदी के जीवन पर कई फिल्में बनी हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
पी एम नरेंद्र मोदी- यह पीएम मोदी के जीवन पर बनी पहली फिल्म थी. इसके निर्देशक ओमंग कुमार हैं. इस फिल्म में विवेक ओबरॉय ने प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके राजनीतिक छात्र जीवन से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है.
चलो जीते हैं- यह प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. मंगेश हडावले के निर्देशन में बनी यह मूवी 2018 में रिलीज हुई थी. इसे 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला था.
पीएम मोदी पर आने वाली फिल्म
बाल नरेन- यह फिल्म महामारी के दौर में स्वच्छता से प्रेरित मूवी है, जो कि 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. गजेंद्र चौहान फिल्म 'एक और नरेन' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे. गजेंद्र चौहान ने अब तक कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है, लेकिन उन्हें 'महाभारत' के युधिष्ठिर के रूप में ज्यादा पहचान मिली है.
'मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन'- पीएम मोदी के नाम पर 10 एपिसोड वाली वेब सीरीज है, जो पूरी तरह से पीएम मोदी के जीवन पर आधारित है. इसे मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखा है. इस कहानी में मोदी के किरदार को फैसल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने निभाए हैं.
'मोदी: सीएम टू पीएम'- यह 'मोदी: जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' का दूसरा भाग है. इस साल 2020 में रिलीज किया गया था. इसमें पहले सीरीज के आगे की कहानी दिखाई गई है. जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का परिचय दिया गया था. इसे मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखा है. फैसल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने मोदी के जीवन के कई सारे पहलुओं को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया था.
01:08 PM IST