बारिश से हुए फसल के नुकसान के लिए किसानों को 518 करोड़ रुपये देगी बिहार सरकार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने किसानों को राहत देने के लिए फिलहाल 518.42 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की है.
मार्च में वर्षा और ओलावृष्टि से 3,84,016.71 हेक्टेयर में 33 प्रतिशत से अधिक फसलों को क्षति हुई है.
मार्च में वर्षा और ओलावृष्टि से 3,84,016.71 हेक्टेयर में 33 प्रतिशत से अधिक फसलों को क्षति हुई है.
इस समय भारत समेत दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का सामना कर रहे हैं. इस महामारी के साथ लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए 'कोढ में खाज' साबित हो रही है. खेतों में गेहूं की फसल (Wheat Crop) पक कर कटाई के तैयार खड़ी है. लगातार हो रही बारिश, तेज हावओं और ओलावृष्टि से खेतों में फसल चौपट हो गई है. कुदरती आपाद से हुए किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए बिहार सरकार (Bihar government) ने किसान राहत पैकेज (farmer relief package) की घोषणा की है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने किसानों को राहत देने के लिए फिलहाल 518.42 करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की है.
मार्च में वर्षा और ओलावृष्टि से 3,84,016.71 हेक्टेयर में 33 प्रतिशत से अधिक फसलों को क्षति हुई है. आपदा राहत मापदण्ड के अनुसार 33 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर 13,500 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मुख्यमंत्री ने कृषि सचिव एन.सरवन कुमार को स्वीकृत की गई रकम तत्काल प्रभावित किसानों के खाते में ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है. कृषि विभाग की ओर से बताया गया कि क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण करा लिया गया है.
12:57 PM IST