आखिरी बार Akasa Air के लॉन्चिंग कार्यक्रम में दिखे थे दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला
Rakesh Jhunjhunwala: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. आज सुबह उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
फोटो साभार Akasa Air ट्विटर.
फोटो साभार Akasa Air ट्विटर.
Rakesh Jhunjhunwala paases away: एक सप्ताह पहले की बात है तो जब बिग बुल के नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला आकाश एयरलाइन के लॉन्चिंग कार्यक्रम पर दिखे थे. 7 अगस्त को इस एयरलाइन को लॉन्च किया गया था. उसके ठीक सात दिन बाद वे अनंत सफर पर निकल गए. वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी के मुताबिक, तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद आज सुबह उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित किया. उन्हें आज सुबह 6.45 बजे अस्पताल लाया गया था.
आकाश एयर (Akasa Air Share) में सबसे अधिक बड़ी हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की है. दोनों की मिलाकर कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है. विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, पीएआर कैपिटल वेंचर्स, कार्तिक वर्मा भी इसमें प्रमोटर हैं. झुनझुनवाला के बाद विनय दुबे की इसमें सबसे ज्यादा 16.13 फीसदी हिस्सेदारी है. विनय दुबे कंपनी के सीईओ हैं.
“Today marks a significant milestone in Akasa Air’s journey as we successfully commence our commercial operations with our maiden flight from Mumbai to Ahmedabad."
— Akasa Air (@AkasaAir) August 7, 2022
- Vinay Dube, Founder and Chief Executive Officer, Akasa Air. Read More: https://t.co/xpTpKrjhqe#OurFirstAkasa pic.twitter.com/BeXXGKSfSA
मुंबई-अहमदाबाद रूट पर पहली फ्लाइट
आकाश एयर की पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद रूट के लिए है. मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बोइंग 737 मैक्स प्लेन के जरिये आकाश एयर की कमर्शियल फ्लाइट्स की शुरुआत होगी. एयरलाइन ने मुंबई-अहमदाबाद रूट पर एक तरफ का न्यूनतम किराया 3,948 रुपये रखा है. इस रूट पर दूसरी एयरलाइंस का किराया 4,262 रुपये है. 22 जुलाई को कंपनी ने टिकटों की बुकिंग शुरू की थी. कुछ घंटों में सभी टिकट बिक गई थीं.
इंडिया के वॉरेन बफेट थे झुनझुनवाला
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता है. शेयर बाजार के जानकार जानते हैं कि वे जिस भी कंपनी और शेयर में निवेश करते हैं वह निवेशकों को मालामाल कर देता है. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 5 बिलियन डॉलर के करीब है.
Rakesh Jhunjhunwala was indomitable. Full of life, witty and insightful, he leaves behind an indelible contribution to the financial world. He was also very passionate about India’s progress. His passing away is saddening. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/DR2uIiiUb7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022
पीएम मोदी ने मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की
उनकी मौत पर पीएम मोदी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि फाइनेंशियल दुनिया में उनका योगदान अहम है. वे भारत के विकास के प्रति बहुत ज्यादा भावुक रहते थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ऊं शांति..
Sh Rakesh Jhunjhunwala Ji was not only an astute businessman, but also passionately invested in India’s growth story. He will be remembered for giving India its new airline @AkasaAir after more than a decade. My deepest condolences to his family & loved ones.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 14, 2022
भारत के विकास पर था पक्का भरोसा
एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे केवल एक चतुर और तेज तर्रार व्यवसायी ही नहीं थे. उनका भारत के विकास पर बहुत ज्यादा भरोसा था और वे इसपर निवेश भी करते थे. देश के आकाश एयरलाइन देने के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. मेरा उनके परिवार और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है.
10:20 AM IST