Beer Price Hike: यहां महंगी हो गई बियर, सरकार ने एक झटके में 15% बढ़ा दिए दाम
Beer Price Hike: तेलंगाना सरकार ने बियर की कीमतों में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी का फैसला लिया है. यह फैसला ब्रुअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के अनुरोध के बाद लिया गया है.
)
Beer Price Hike: तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TGBCL) को बियर की कीमतों में 15% वृद्धि की अनुमति दी है. यह फैसला ब्रुअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के अनुरोध के बाद लिया गया है.
इससे पहले, यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (UBL) ने 8 जनवरी को तेलंगाना बेवरेजेस कॉर्पोरेशन को बियर की आपूर्ति रोकने की घोषणा की थी. कंपनी ने बताया कि 2019-20 से बियर की कीमतों में कोई संशोधन नहीं हुआ, जिससे राज्य में उन्हें बड़ा नुकसान हो रहा था. साथ ही, कंपनी ने यह भी दावा किया कि तेलंगाना बेवरेजेस कॉर्पोरेशन पर पिछली बियर सप्लाई का भुगतान बकाया है, हालांकि उन्होंने इसकी सही जानकारी नहीं दी. बाद में, UBL ने फिर से बियर की आपूर्ति शुरू कर दी.
सरकार के फैसले का स्वागत
ब्रुअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से बियर इंडस्ट्री से जुड़े बाकी मुद्दों को भी हल करने की अपील की.
TRENDING NOW

अपनी पत्नी को दे रहे हैं Cash तो भी मिल सकता है Income Tax Notice! नहीं जानते ये नियम तो जरूर पढ़ें- नहीं तो...

Gold पर कितना मिल सकता है लोन, कर्ज लेने के बाद अगर सस्ता हो जाए सोना तो उधारकर्ता पर क्या होगा असर?

DA Hike: 2 या 3%- कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता? 78 महीनों में पहली बार होगा ऐसा! केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा झटका

क्या OLA Electric की कंपनी होने जा रही दिवालिया? खबर आते ही ₹50 के नीचे फिसला शेयर का भाव, ये है पूरा मामला
BAI ने कहा, "यह बढ़ोतरी उत्पादन लागत या उद्योग की उम्मीदों से कम है, लेकिन हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि इससे पता चलता है कि सरकार व्यापार की व्यवहार्यता को लेकर चिंतित है और उसने अपने वादे को पूरा किया है."
बाजार आधारित नीति की मांग
BAI के महानिदेशक विनोद गिरी ने कहा कि "बाजार आधारित प्रणाली सभी के लिए फायदेमंद होती है, और हम सरकार से इस नीति को अपनाने के लिए संवाद जारी रखेंगे."
उन्होंने आगे कहा, "हमें मुख्यमंत्री रेड्डी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और हमें उम्मीद है कि फरवरी से अगस्त 2024 के बीच हुई बियर सप्लाई के बकाया भुगतान का समाधान भी जल्द होगा."
गिरी ने यह भी बताया कि तेलंगाना बियर उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण राज्य है. स्थानीय स्तर पर बनने वाली बियर राज्य की सप्लाई चेन, रोजगार, सहायक उद्योगों, लॉजिस्टिक्स और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर बड़ा आर्थिक प्रभाव डालती है.
12:14 PM IST