आ रही है बैंकों की लंबी छुट्टी, नवंबर में लगातार 5 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, जानिए क्यों?
Bank Holiday : कई राज्यों में नवंबर में दिवाली व छठ के कारण ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा भी दूसरे पर्व पड़ रहे हैं, जिन पर बैंक बंद हो सकते हैं.
नवंबर में दिवाली व छठ के कारण ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे. (फाइल फोटो)
नवंबर में दिवाली व छठ के कारण ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे. (फाइल फोटो)
कई राज्यों में नवंबर में दिवाली व छठ के कारण ज्यादातर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा भी दूसरे पर्व पड़ रहे हैं, जिन पर बैंक बंद हो सकते हैं. अकेले यूपी में नवंबर में दिवाली पर लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे. दीपावली, परेवा और भाई दूज बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद अगले दो दिन शनिवार और रविवार छुट्टी होगी.
बैंक बंदी वाली तारीखें
बैंक बंदी की तारीखें हैं-7 नवंबर को दिवाली, 8 नवंबर को गोर्वधन पूजा और 9 नवंबर को भैया दूज की छुट्टी रहेगी. 10 को महीने का दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार रहेगा. इस तरह 7 नवंबर से 11 नवंबर तक लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसा यूपी समेत कई अन्य राज्यों में होगा.
बिहार में 12-14 नवंबर छठ की छुट्टी
छठ पर्व, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस और ईद-ए-ए-मिलाद जैसे त्योहारों पर भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. बिहार में 12, 13 और 14 नवंबर को छठ के कारण बैंक बंद रहेंगे.
TRENDING NOW
इन राज्यों में 7 से 9 नवंबर सरकारी छुट्टी रहेगी
राजस्थान, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा में दो-दो दिन यानी 7 और 8 नवंबर का अवकाश रहेगा. वहीं, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, ओडिशा, सिक्कम, नागालैंड में एक-एक दिन यानी सिर्फ 7 नवंबर की छुट्टी रहेगी.
इन तारीखों पर रहेगी छुट्टी
7 से 9 नवंबर : दिवाली (ज्यादातर राज्यों में)
21 नवंबर : ईद-ए-मिलाद (कुछ राज्यों में)
23 नवंबर : गुरुनानक जयंती (कुछ राज्यों में)
10 व 24 नवंबर : दूसरा व चौथा शनिवार (ज्यादातर राज्यों में)
11:34 AM IST