21 सितंबर को सीएम की कुर्सी संभालेंगी आतिशी, साथ में उनके मंत्री भी लेंगे शपथ...कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं नए चेहरे
दिल्ली की मुख्यमंत्री नामित की गईं आतिशी 21 सितंबर को शपथ लेंगीं. आतिशी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी 21 सितंबर को पद की शपथ लेंगे.
दिल्ली की मुख्यमंत्री नामित की गईं आतिशी 21 सितंबर को शपथ लेंगीं. आतिशी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी 21 सितंबर को पद की शपथ लेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी. सत्तारूढ़ पार्टी ने शुरू में फैसला किया था कि सिर्फ आतिशी शपथ लेंगी, लेकिन बाद में यह निर्णय लिया गया कि उनकी सरकार के मंत्री भी शपथ लेंगे. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मिल सकती है जगह
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के साथ ही उनकी कैबिनेट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि आतिशी के मंत्रिमंडल में नए चेहरों को भी जगह मिल सकती है. हालांकि दिल्ली सरकार का कार्यकाल सिर्फ 5 महीनों का ही बचा है, ऐसे में मंत्रिमंडल में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन जैसे नेताओं के अपने पद पर बने रहने की संभावना है.
लेकिन आतिशी की नई कैबिनेट में दलित समुदाय से एक-दो नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि करोल बाग से विधायक विशेष रवि या कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार को पूर्व समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद की जगह दी जा सकती है. इनके अलावा सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक, जरनैल सिंह और संजीव झा के नामों पर भी विचार किया जा रहा है.
कौन हैं आतिशी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आतिशी के राजनीतिक करियर की बात करें, तो उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान राजनीति में सबसे पहली बार कदम रखा था. वो 2015 से 2018 तक दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं. ये तेज तर्रार 'आप' नेता पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी पीएसी की मेंबर भी रह चुकी हैं. आतिशी ने 2019 में लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें गौतम गंभीर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को हुआ था. उनके माता पिता दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी रह चुके हैं. पढ़ाई दिल्ली की स्प्रिंगडेल स्कूल से की. उन्होंने सेंट स्टीफन्स कॉलेज से मास्टर्स की डिग्री से पूरी की. इसके बाद, उन्होंने चिवनिंग स्कॉलरशिप पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. वहां उन्होंने मास्टर्स की दूसरी डिग्री हासिल की. आतिशी आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. 2013 में आम आदमी पार्टी ने जब सबसे पहले मेनिफेस्टो ड्राफ्ट जारी किया था, तो उसमें आतिशी को भी जगह दी गई थी.
12:30 PM IST