Apple ने टाली IPad की लॉन्चिंग, धांसू फीचरों के साथ बेहतरीन डिस्प्ले
कोरोना वायरस (Coroanavirus) महामारी के कारण Apple ने अपने 12.9 इंच के मिनी-एलईडी डिस्प्ले के साथ आने वाले आईपेड प्रो 5-जी (Ipad pro 5G) की लॉन्चिंग को अगले साल तक के लिए टाल दिया है.
टैबलेट के 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की उम्मीद की गई है. (Reuters)
टैबलेट के 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की उम्मीद की गई है. (Reuters)
कोरोना वायरस (Coroanavirus) महामारी के कारण Apple ने अपने 12.9 इंच के मिनी-एलईडी डिस्प्ले के साथ आने वाले आईपेड प्रो 5-जी (Ipad pro 5G) की लॉन्चिंग को अगले साल तक के लिए टाल दिया है.
चीन की इकोनॉमिक डेली न्यूज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट के 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की उम्मीद की गई है, जिसमें Apple द्वारा विकसित एंटीना के साथ 5-जी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी ने भारत में नारजो 10 सीरीज के लॉन्च को एक बार फिर टाल दिया है. फोन को 21 अप्रैल को ऑनलाइन लॉन्च किया जाना था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत सरकार ने घोषणा की थी कि Covid-19 महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में छूट दी जाएगी. इसके चलते Realme ने नारजो 10 सीरीज को पेश करने की योजना बनाई थी.
इस 5-जी आईपेड में क्वालकॉम बेसबैंड का उपयोग करने की संभावना है, जबकि मिनी-एलईडी डिस्प्ले में एलसीडी पैनलों की तुलना में बेहतर चमक प्रदान करने की भी उम्मीद है.
Zee Business Live TV
बताया जा रहा है कि ए-14एक्स चिप के साथ आने वाले इस नए 5-जी सक्षम आईपेड प्रो में कोई भी हार्डवेयर बदलाव नहीं किया जाएगा.
विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा कि Apple छह मिनी-एलईडी उत्पादों को विकसित कर रहा है, जिसमें ए-14एक्स चिप के साथ 12.9 इंच का आईपेड प्रो भी शामिल है. उनके अनुसार, इस डिवाइस के 2020 की तीसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
IPhone बनाने वाली कंपनी ने एलआई-डीएआर स्कैनर और अल्ट्रा-वाइड कैमरा जैसी सुविधाओं के साथ 2020 आईपेड प्रो को भी रिफ्रेश किया है.
10:37 AM IST