अक्षय कुमार की फिल्म Samrat Prithviraj इन राज्यों में हुई Tax Free, पहले दिन हो सकती है इतने करोड़ की कमाई
Samrat Prithviraj Box Office Predictions: फिल्म अपने पहले दिन 12 से 15 करोड़ की कमाई कर सकती है. भारत में यह फिल्म 3750 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है.
उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Samrat Prithviraj Box Office Predictions: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की मचअवेटेड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज कर दी गई है. शुक्रवार तीन जून यानी कि आज फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म रिलीज के साथ ही इसकी कमाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. इस फिल्म के साथ मेजर को रिलीज किया गया है, ऐसे में दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म अधिक दर्शकों को खींचने में कामयाब होती है, यह देखना दिलचस्प होगा.
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार फिल्म अपने पहले दिन 12 से 15 करोड़ की कमाई कर सकती है. भारत में यह फिल्म 3750 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. रिलीज से कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार के इस फिल्म का नाम चेंज किया गया था. यह फिल्म पहले 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) के नाम से रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर 'सम्राट पृथ्वीराज' कर दिया गया. फिल्म के टाइटल परआपत्ति जताई जाने के बाद मेकर्स ने इसे बदलने का फैसला किया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
फिल्म को लेकर यूपी के सीएम ने कही यह बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी और फिल्म देखने के बाद उन्होंने प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री (कर मुक्त) करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री की जाएगी. फिल्म की प्रशंसा करते हुए योगी ने कहा कि मनोरंजन के साथ ही यह फिल्म इतिहास भी दिखाती है और इसे परिवार के साथ देखा जा सकता है. हमने अतीत की गलतियों से सीखा है और पिछले 75 वर्षों की गलतियों को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं.
#SamratPrithviraj is releasing on 3750 screens in India ( Inc South Languages) & 1200 screens in overseas.. Widest Ever release for an #AkshayKumar starrer !!
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 2, 2022
उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म टैक्स फ्री होगी. सोशल मीडिया पर इस आशय की जानकारी शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देशप्रेम, साहस एवं पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अवश्य देखें. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है.
02:29 PM IST