जरूरतमंद देशों को दवा के बाद अब गेहूं भेजेगा भारत, सरकार ने लिया ये फैसला
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 के बीच भारत सरकार अपने मित्र और जरूरतमंद देशों की मदद के लिए भी आगे बढ़ कर कर काम कर रही है. हाल ही में सरकार ने कोरोना के इलाज में काम आ रही दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) कई देशों को उपलब्ध करायी है. वहीं हालात को देखते हुए सरकार ने ऐसे मित्र देश जिन्हे खाद्यान की जरूरत है उन्हें गेहूं भेजने का फैसला लिया है.
जरूरतमंद देशों को खाद्यान देगा भारत (फाइल फोटो)
जरूरतमंद देशों को खाद्यान देगा भारत (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 के बीच भारत सरकार अपने मित्र और जरूरतमंद देशों की मदद के लिए भी आगे बढ़ कर कर काम कर रही है. हाल ही में सरकार ने कोरोना के इलाज में काम आ रही दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) कई देशों को उपलब्ध करायी है. वहीं हालात को देखते हुए सरकार ने ऐसे मित्र देश जिन्हे खाद्यान की जरूरत है उन्हें गेहूं भेजने का फैसला लिया है.
देश में हुई अधिक पैदावार इन देशों को भेजा जाएगा गेहूं
भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में गेहूं की पैदावार (Wheat production) जितनी जरूरत है उससे अधिक हुई है. ऐसे में दूसरे देशों की मांग को ध्यान में रखते हुए नैफेड (NAFED)को कहा गया कि 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं का निर्यात अफगानिस्तान (Afghanistan) को तथा 40 हजार मीट्रिक टन गेहूं का निर्यात लेबनॉन (Lebanon) को जी2जी (Government to Government) व्यवस्था के अंतर्गत किया जाए. एक्सपोर्ट का काम नैफेड को सौंपा गया है. इसलिए अब कोई टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी. सौदा दोनों देशों की सरकारों के बीच हुआ है, लिहाजा किसानों से एमएसपी पर खरीदे गए गेहूं का ही एक्सपोर्ट किया जाएगा. खाद्यान्न की दूसरे देशों की मांगों पर भी सरकार विचार कर रही है.
सरकार ने कई देशों की मदद की
भारत सरकार ने बीते कुछ साल में कुछ देशों को अनाज दान भी किया है. साल 2011-12, 2013-14 और 2017-18 में भारत ने 3.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं अफगानिस्तान को दान कर दिया. साल 2012-13 में मानवीय सहायता के नाते भारत सरकार ने 2,447 मीट्रिक टन गेहूं यमन को दिया. इसके अलावा छोटी-छोटी मात्रा में श्रीलंका, नामीबिया, लेसोथो और म्यांमार को चावल की मदद दी गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार ने की दलहन और तिलहन की खरीददारी
कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक रबी 2020 मौसम के दौरान नैफेड ने 1,07,814 मीट्रिक टन दलहन (चना : 1,06,170 मीट्रिक टन) और तिलहन (सरसों : 19.30 मीट्रिक टन और सूरजमुखी : 1,624.75 मीट्रिक टन) की एमएसपी मूल्य पर खरीद की है, कुल खरीद 526.84 करोड़ रुपए की हुई है. इससे कुल 75,984 किसानों को फायदा हुआ.
05:48 PM IST