Aadhaar Card Security Alert: आधार कार्ड की डीटेल्स नहीं होंगी चोरी, ऐसे लॉक करें अपना आधार
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिरण (UIDAI) ने आधार को सुरक्षित रखने के लिए एक खास फीचर दिया है. आधार की प्राइवेसी और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए यह फीचर जोड़ा है.
UIDAI की वेबसाइट से आप वर्चुअल आईडी तैयार की जा सकती है.
UIDAI की वेबसाइट से आप वर्चुअल आईडी तैयार की जा सकती है.
Aadhaar Card Security Alert: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिरण (uidai.gov.in) ने आधार को सुरक्षित रखने के लिए एक खास फीचर दिया है. इस फीचर से आप अपने आधार को लॉक या अनलॉक (Lock-Unlock Aadhaar Card) कर सकते हैं. आधार की प्राइवेसी और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए यह फीचर जोड़ा है. एक बार आधार नंबर (Aadhaar Number) लॉक कर देने पर इसका इस्तेमाल वेरिफिकेशन के लिए नहीं हो सकेगा. हालांकि, इसकी जगह आप अपनी 16 अंकों की वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्चुअल आईडी से ही केवाईसी प्रोसेस को भी पूरा किया जा सकेगा.
वेरिफिकेशन के लिए आप अपने आधार को केवल तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब आप इसे अनलॉक करेंगे. आधार नंबर को लॉक करने से पहले वर्चुअल आईडी तैयार करना न भूलें. जब तक वर्चुअल आईडी तैयार नहीं होगी, तब तक आप अपना आधार नंबर लॉक नहीं कर पाएंगे.
कहां से तैयार होगी वर्चुअल आईडी (Virtual ID)
UIDAI की वेबसाइट से आप वर्चुअल आईडी तैयार की जा सकती है. SMS से भी वर्चुअल आईडी तैयार की जाती है. ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर होना चाहिए. तभी आप एसएमएस के जरिये वर्चुअल आईडी जेनरेट कर पाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने के दो तरीके हैं.
1. UIDAI की वेबसाइट के जरिये
2. SMS के जरिये
UIDAI वेबसाइट से कैसे करें लॉक/अनलॉक
अगर आप UIDAI की वेबसाइट (uidai.gov.in) से अपना आधार नंबर लॉक/अनलॉक करना चाहते हैं तो इन स्टेप को अपनाएं.
आधार को लॉक (lock Aadhaar) कैसे करें?
Step 1: सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं.
Step 2: 'माई आधार' टैब पर क्लिक करें. 'आधार सर्विसेज' में 'आधार लॉक/अनलॉक' पर क्लिक करें.
Step 3: 'लॉक UID' का विकल्प चुनें. फिर डिटेल्स भरें. इनमें आधार नंबर, आधार रिकॉर्ड में नाम, पिन कोड और सुरक्षा कोड शामिल हैं.
Step 4: ये डिटेल्स दर्ज होने के बाद 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. यह ओटीपी 10 मिनट के लिए मान्य होगा.
Step 5: ओटीपी दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
Step 6: आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा.
आधार को अनलॉक (Unlock Aadhaar) कैसे करें?
Step 1: सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं.
Step 2: 'माई आधार' टैब पर क्लिक करें. फिर 'आधार सर्विसेज' में 'आधार लॉक/अनलॉक' पर क्लिक करें.
Step 3: 'अनलॉक UID' विकल्प को चुनें. फिर पहले बनाई गई वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करें.
Step 4: 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. यह ओटीपी 10 मिनट तक मान्य होगा.
Step 5: ओटीपी दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
Step 6: आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा. SMS से आधार को लॉक/अनलॉक करें
आप एसएमएस से भी अपना आधार लॉक/अनलॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 1947 पर एक एसएमएस भेजना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
आधार को कैसे लॉक (lock Aadhaar) करें?
Step 1: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के लिए 1947 पर एसएमएस भेजें. यह इस फॉर्मेट में होना चाहिए. GETOTP<SPACE>आधार नंबर के अंतिम चार डिजिट.
Step 2: एसएमएस भेजने के बाद UIDAI की तरफ से 6 अंकों का ओटीपी मिलेगा.
Step 3: आपको एक और एसएमएस इस तरह भेजना होगा. LOCKUID<SPACE>आधार नंबर के अंतिम चार अंक<SPACE>6 अंकों का ओटीपी नंबर.
एक बार एसएमएस भेजे जाने के बाद UIDAI आपका आधार लॉक कर देगा. ऐसे ही अनलॉक करने के लिए भी SMS करना होगा.
04:13 PM IST