Aadhaar Card: क्या आपके आधार का हो रहा है गलत इस्तेमाल? इस तरह लगाएं पता
Aadhar card: इसके महत्व को देखते हुए आधार कार्ड का खो जाना चिंता का कारण बन सकता है. 12 डिजिट के इस आईडी कार्ड का इस्तेमाल कई बार धोखेबाज लोगों को ठगने के लिए भी करते हैं. इसलिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपके आधार कार्ड का उपयोग कहां किया गया है.
आज के समय आधार कार्ड का लगभग हर काम में इस्तेमाल होता है. (फाइल फोटो: पीटीआई)
आज के समय आधार कार्ड का लगभग हर काम में इस्तेमाल होता है. (फाइल फोटो: पीटीआई)
Aadhaar Card: आधार कार्ड आज देश में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. लगभग सभी तरह के काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. भारत के हर नागरिक के लिए इसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर सिम कार्ड लेने तक सभी में आधार की आवश्यकता होती है.
आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल
इसके महत्व को देखते हुए आधार कार्ड का खो जाना चिंता का कारण बन सकता है. 12 डिजिट के इस आईडी कार्ड का इस्तेमाल कई बार धोखेबाज लोगों को ठगने के लिए भी करते हैं. इसलिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपके आधार कार्ड का उपयोग कहां किया गया है. वहीं आप इसके इस्तेमाल की हिस्ट्री भी पता लगा सकते हैं. खास बात ये है कि अपने मोबाइल फोन से भी आधार कार्ड की हिस्ट्री की जांच कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
जानें आसान तरीका
- यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल किया गया है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर इसका इतिहास देख सकते हैं.
- यहां आपको 'My आधार' का विकल्प दिखाई देगा. 'आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री' का विकल्प देखने के लिए उस पर क्लिक करें.
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को भरें. अब ओटीपी वेरिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको उस मोबाइल नंबर पर वनटाइम पासवर्ड (OTP) यानी ओटीपी मिलेगा, जो आपके आधार कार्ड से लिंक्ड है. इस ओटीपी को यहां दर्ज करें.
- जिस तारीख के आधार की हिस्ट्री या इसका इस्तेमाल आप देखना चाहते हैं उसे दर्ज करने के लिए आपको एक टैब दिखाई देगा.
- इसके बाद आप जान सकेंगे कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां किया गया है. आप इस रिकॉर्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
07:27 PM IST