5G Spectrum: आज से नीलामी की प्रक्रिया शुरू, 15 अगस्त को किसी एक प्वाइंट पर चालू हो सकती है सेवा
5G Spectrum: 15 अगस्त को भी किसी एक प्वाइंट पर 5जी सेवा को शुरू किया जा सकता है. ज़ी बिजनेस को सूत्रों से ये जानकारी मिली है.
5G Spectrum: देश में आज से नीलानी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज यानी मंगलवार से देश के अलग-अलग हिस्सों में 5जी सेवा का ट्रायल हो रहा है. इस नीलामी की प्रक्रिया में 4 कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं. जिनमें रिलायंस, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडानी डाटा नेटवर्क शामिल हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस साल अक्टूबर महीने से ही देश में 5जी की सेवा शुरू हो सकती हैं. 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की नीलामी में कंपनियों ने 21800 करोड़ रुपए की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट कर दी है. इस दौरान कुल 72 GHz स्पेक्ट्रम की ही नीलामी होगी.
15 अगस्त को एक जगह सेवा हो सकती है शुरू
ऐसा बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को भी किसी एक प्वाइंट पर 5जी सेवा को शुरू किया जा सकता है. ज़ी बिजनेस को सूत्रों से ये जानकारी मिली है. 5जी स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) की इस नीलामी से सरकार को 80 से 90 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं अक्टूबर महीने तक 5जी की सेवाएं शुरू हो सकती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
14 जगहों पर हो रहा है ट्रायल
बता दें कि देश के 14 जगहों पर 5जी सेवाओं का ट्रायल हो रहा है. सूत्रों की माने तो 15 अगस्त को किसी एक प्वाइंट पर 5जी सेवा शुरू हो सकती है. इस नीलामी में देश की 4 दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों ने हिस्सा लिया है और अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट भी कर दिया है.
किसने कितनी EMD जमा की
- Reliance Jio - 14000 करोड़
- Bharti Airtel - 5500 करोड़
- Vodafone Idea - 2200 करोड़
- Adani Data Networks - 100 करोड़
इन फ्रीक्वेंसी बैंड में होगी नीलामी
बता दें कि इस दौरान 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz, 3300 MHz (मिड), 26 GHz (हाई) फ्रीक्वेंसी बैंड में नीलामी होगी. इसके अलावा कंपनियों को 20 बराबर EMIs में स्पेक्ट्रम की कीमतों को चुकाने की सुविधा दी जाएगी. वहीं प्राइवेट कैप्टिव नेटवर्क स्थापित करने की मंजूरी दी गई है.
10:57 AM IST