तेल का आयात घटाने को देश भर में शुरू होगा ऊर्जा का उत्पादन
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सोमवार को कहा कि देश में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले पांच साल में देश भर में लगभग 5000 बॉयोगैस प्लांट लगाए जाएंगे.
देश में तेल का आयात घटाने को सरकार ने बनाई योजना (फाइल फोटो)
देश में तेल का आयात घटाने को सरकार ने बनाई योजना (फाइल फोटो)
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से सोमवार को कहा कि देश में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले पांच साल में देश भर में लगभग 5000 बॉयोगैस प्लांट लगाए जाएंगे. इस बॉयोगैस का उत्पादन कृषि अवशेषों, गाय के गोबर और शहरों से निकलने वाले कचरे से तैयार की जाएगी. ये प्लांट लगाने के लिए लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा.पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकारी तेल कंपनियां इन प्लांटों से पैदा होने वाली बॉयोगैस को 46 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेंगी. उन्होंने कहा कि इन प्लांटों से बनने वाली बॉयोगैस के चलते देश के तेल आयात में काफी कमी आएगी.
देश में 81 फीसदी तेल होता है आयात
वर्तमान समय में देश की जरूरत का 81 फीसदी तेल आयात किया जाता है. वहीं सरकार की ओर से ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए बॉयोगैस बनाए जाने से तेल के आयात में कमी आने की संभावना है. पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि हमनें देश में बायोगैस के उत्पादन के लिए कई कंपनियों से Expression of Interest मांगा है. तेल कंपनियां इस गैस का प्रयोग ट्रांस्पोटेशन के लिए कर सकती हैं. बॉयोगैस का प्रयोग सीएनजी की जगह पर किया जा सकता है. फिलहाल सीएनजी का प्रयोग बसों, कॉरों व ऑटो में हो रहा है. वर्तमान समय में देश में 146 मिलियन क्यूबिक मीटर सीएनजी का प्रयोग हो रहा है. इस गैस का 56 फीसदी आयात किया जाता है.
देश भर में लगेंगे 5000 बॉयोगैस प्लांट
पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि देश में कचरे से 62 मिलियन टन बॉयोगैस का उत्पादन होने की क्षमता है.उन्होंने बताया कि देश में 5000 बॉयोगैस प्लांट लगने से देश में लगभग 75000 लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया कि जहां बॉयोगैस प्लांट लगाने में लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा वहीं लगभग 70000 करोड़ रुपये का निवेश शहरों में गैस डिस्टीब्यूशन सिस्टम तैयार में खर्च होंगे. ने नेटवर्क 86 शहरों में तैयार किया जाएगा. इन नेटवर्क के तैयार होने से सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. वर्तमान समय में देश में कुल 1500 सीएनजी स्टेशन हैं अगले पांच साल में इनकी संख्या बढ़ कर 10000 होने की संभावना है.
05:07 PM IST