Petrotech 2019 में बोले पीएम मोदी, 2030 में भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और 2030 तक यह दूसरे स्थान पर होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में पेट्रोटेक 2019 का उद्घाटन किया (फोटो- ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में पेट्रोटेक 2019 का उद्घाटन किया (फोटो- ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को ग्रेटर नोएडा में चल रहे पेट्रोटेक 2019 में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और 2030 तक यह दूसरे स्थान पर होगा. इसके अलावा हम ऊर्जा खपत के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं. भारत में ऊर्जा की खपत हर साल 5 फीसदी की दर से बढ़ रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा, सामाजिक और आर्थिक वृद्धि का प्रमुख आधार है और भारत में ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार नए-नए प्रयोग हो रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से घर-घर तक बिजली पहुंची है और लगभग हर घर में एलपीजी कनेक्शन है. उज्जवला योजना के तहत केवल तीन वर्षों में 64 मिलियन से अधिक लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिए गए, पांच साल पहले एलपीजी कवरेज 55 फीसदी था जो कि अब 90 फीसदी से अधिक हो गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा की बचत के क्षेत्र में भारत ने क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने घर-घर तक एलईडी बल्बों पहुंचाने का काम किया है. जिससे एक साल में 2.5 अरब डॉलर की बचत हुई है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा भारत की प्राथमिकताओं में प्रमुख है. इस साल हम सौभाग्य योजना के तहत 100 फीसदी में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे.
PM at Petrotech 2019: India recently became the 6th largest economy in the world. According to a recent report, by 2030 India would be the 2nd largest world economy. We are also the 3rd largest energy consumer in the world with the demand growing at more than 5% annually. pic.twitter.com/GZo75xoshc
— ANI (@ANI) February 11, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में इस समय नीली लौ क्रांति (Blue Flame Revolution) चल रही है और यह क्रांति भारत की हर महिला को रसोई में धुएं से मुक्ति दिलाने का काम कर रही है. एलपीजी कनेक्शनों की संख्या आज से पांच साल पहले 55 फीसदी की थी, जोकि वर्तमान में 90 फीसदी हो गई है.
PM at Petrotech 2019: India is the fastest growing large economy in the world. Leading agencies such as IMA & World Bank project the same trend to continue in coming yrs. In an uncertain global economic environment, India has shown tremendous reasons as an anchor of world economy pic.twitter.com/vOcMC0irOx
— ANI (@ANI) February 11, 2019
पेट्रोटेक-2019 के इस 13वें संस्करण का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 95 से अधिक देश शिरकत कर रहे हैं. पेट्रोटेक-2019 में इस बार मेक इन इंडिया की थीम पर विशेष पवेलियन तैयार किया गया है. यहां करीब 13 देशों ने अपने पंडाल लगाए हैं.
01:50 PM IST